Funny Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन तेज होने के कारण आए दिन हमें सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े हुए कुछ रोचक वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिन्हें देख यूजर्स अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें दूल्हे और दुल्हन की वीडियो बना रही एक महिला को अचानक से ही नाले में गिरते देखा जा सकता है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
शादी के दौरान जहां दूल्हा और दुल्हन आकर्षण का केंद्र रहते हैं. वहीं हर कोई उनकी तस्वीर लेने को उतावला नजर आता है. कई बार यहीं उतावलापन लोगों के लिए हानीकारक हो जाता है. वायरल हो रही वीडियो में हमें ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जिसमें दूल्हे और दुल्हन की वीडियो बनाने और तस्वीर लेने के जल्दबाजी में एक महिला नाली के ऊपर रखे पटरे पर अपना बैलेंस खो बैठी और सीधे नाले में जा गिरी.
नाली में गिरी महिला
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इसे hyderabadi__jaan नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. इसमें हम काले रेग की ड्रेस पहनी एक महिला को शादी समारोह में दूल्हे और दुल्हन की तस्वीर लेते देख सकते हैं. इसके तुरंत बाद ही जैसे दूल्हा और दुल्हन आगे की ओर बढ़ते हैं. वैसे ही महिला पीछे की ओर कदम बढ़ाने लगती है. इस दौरान वह पीछे की ओर नहीं देखती है और नाली में जा गिरती है.
वीडियो को मिले एक करोड़ व्यूज
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 81 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वहीं इस वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स वीडियो को देख मजे लेते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा बेगानी शादी में अब्दुल्ला के दीवाना होने पर यहीं हाल होता है. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने दूल्हे और दुल्हन के बिल्कुल भी मदद नहीं करने पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ेंः Video: वीडियो बनाने के लिए लड़की ने ट्रेन की खिड़की से बाहर निकाला सिर,