Video: देखते ही देखते महिला ने जीभ से गूंथ दिया धागा, हुनर देख यूजर्स दंग
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला धागे को अपने मुंह में डालकर उसे जीभ की मदद से गूंथते देखी जा रही है.
![Video: देखते ही देखते महिला ने जीभ से गूंथ दिया धागा, हुनर देख यूजर्स दंग woman is seen putting thread in her mouth and knotting it with help of her tongue Video: देखते ही देखते महिला ने जीभ से गूंथ दिया धागा, हुनर देख यूजर्स दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/1ccfd0c29f09a09079b521f88d9c706d1669973080455212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के टैलेंटेड लोगों को देखा जाता है. जो अपने हुनर का डंका बजाते नजर आते हैं. ऐसे ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स को हैरत में डालते देखे जा रहे हैं. हाल ही में एक महिला सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसके के कमाल के टैलेंट को देख यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है.
वायरल हो रही एक वीडियो में एक महिला को देखा जा रहा है. जो की एक मोटे धागे को अपने मुंह में डाल लेती है. इसके बाद वह उस धागे को मुंह के अंदर अपनी जुबान से घुमाने लगती है. धागे को खास तरह से घुमाने पर वह एक के ऊपर एक करके गुंथ जाता है. जिसे देख हर कोई अपनी आंखों पर ही यकीन नहीं कर पा रहा है.
View this post on Instagram
महिला के टैलेंट को देख यूजर्स दंग
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को सैवी टेक 24 नाम के एक पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में सवाल करते हुए पूछा गया है कि आखिर महिला ने ऐसा कैसे कर लिया. वीडियो में एक चायनीज महिला धागे को अपने मुंह में डाल कर उसे अनोखे अंदाज में गूंथते देखी जा रही है.
यूजर्स ने की टैलेंट की सराहना
वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है. यहीं कारण है कि सोशल मीडिया पर वीडियो को लाखों से ज्यादा व्यूज और हजारों की तादाद में लाइक्स मिले हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में वह इस वीडियो को फेक बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने महिला के टैलेंट की सराहना की है.
यह भी पढ़ेंः Video: भूखे कुत्ते को शख्स ने खाने को दिए अंडे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)