माउस ट्रैप में फंसने के बाद भी फन फैलाकर डरा रहा कोबरा, वीडियो वाकई डरा देने वाला है
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला अपने घर में लगे माउस ट्रैप में फंसे कोबरा सांप को दिखाते नजर आ रही है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
![माउस ट्रैप में फंसने के बाद भी फन फैलाकर डरा रहा कोबरा, वीडियो वाकई डरा देने वाला है woman is seen showing a cobra snake trapped in a mouse trap in her house माउस ट्रैप में फंसने के बाद भी फन फैलाकर डरा रहा कोबरा, वीडियो वाकई डरा देने वाला है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/7ff2e47f54f069a23d203ee7e39d9e5e1683095827589212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. आए दिन हमें ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स का माथे से पसीने छूट जाते हैं. वहीं रोमांच से भरे इन वीडियो को यूजर्स देखना बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर रोमांचक वीडियो की भरमार देखी जा रही है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कोबरा की माइस ट्रैप में फंसा देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
चूहे अक्सर घरों में रखे आनाज और कपड़ों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में हर कोई चूहों से निजात पाने के लिए तरकीब लगाते देखा जाता है. ज्यादातर घरों में माउस ट्रैप का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं कुछ देशों में अनोखे प्रकार के माउस ट्रैप इस्तेमाल में लिए जाते हैं. कुछ देशों में चुहे पकड़ने के लिए एक ऐसी शीट का इस्तेमाल किया जाता है. जिस पर लगा गोंद काफी ताकतवर होता है और वह उसके ऊपर से गुजरने वाले चुहे को चिपका लेता है.
View this post on Instagram
माउस ट्रैप में फंसा कोबरा
फिलहाल कई बार इन माउस ट्रैप में दूसरे जीवों को फंसते देखा जाता है. हाल ही में सामने आई वीडियो में भी हमें ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक महिला को विदेशी भाषा में कुछ कहते सुना जा सकता है. जो कैमरे के आगे अपने घर में लगे माउस ट्रैक को दिखाती है. जिसमें एक कोबरा सांप को फंसा देखा जा सकता है. वहीं वीडियो में कोबरा खुद को बचाने के लिए फन फैलाए नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स के माथे पर पसीना आ गया है.
वीडियो को मिले 10 लाख व्यूज
खबर लिखे जाने तक वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा चुकी है. इसे इंस्टाग्राम पर kohtshoww नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जहां इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 मिलियन तकरीबन 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 61 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इस तरह से कोबरा के पास नहीं जाना चाहिए, क्योंकी यह सांप अपने जहर को हवा में कई मीटर दूर तक फेंकने की क्षमता रखते हैं.
यह भी पढ़ेंः पति से अलग होने पर महिला ने किया तलाक को सेलिब्रेट, वायरल हो रही फोटोशूट की तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)