चिकन विंग्स चुराने के आरोप में महिला को जाना पड़ा जेल, महज इतनी थी कीमत
Woman Jailed For Stealing Chicken Wings: अमेरिका के शिकागो में एक महिला को चिकन विंग्स की चोरी के इल्जाम में 9 साल की जेल हुई है. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है मामला.
![चिकन विंग्स चुराने के आरोप में महिला को जाना पड़ा जेल, महज इतनी थी कीमत woman jailed for stealing chicken wings worths million incident goes viral on social media चिकन विंग्स चुराने के आरोप में महिला को जाना पड़ा जेल, महज इतनी थी कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/15/8a419ad81e446782c251bd28e37a93a01723706146770907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Woman Jailed For Stealing Chicken Wings: चोरी करना एक अपराध होता है. यह बात सभी को पता होती है. और पकड़े जाने पर इसके लिए सजा भी दी जाती है. लेकिन फिर भी कई लोग चोरी छिपे चोरी करते हैं. उन्हें लगता है कोई उन्हें देख नहीं रहा. लेकिन जब खुलासा होता है तो फिर जेल जाना पड़ता है. चोरी कई प्रकार की होती है और खाने की चोरी अक्सर लोग नोटिस नहीं करते.
लेकिन अमेरिका के शिकागो में एक महिला को चिकन विंग्स की चोरी के इल्जाम में 9 साल की जेल हुई है. अब आप सोच रहे होंगे चिकन विंग्स जैसी चीज चुराने के लिए 9 साल की जेल. भला यह कहां का जस्टिस है. लेकिन चिकन विंग्स की कीमत जब आप सुनेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे. तब आपको समझ में आएगा महिला को 9 साल की जेल क्यों हुई.
12 करोड़ के चिकन विंग्स चुराये महिला ने
अमेरिका के शिकागो से बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां चिकन विंग्स की चोरी के मामले में एक महिला को 9 साल की जेल हुई है. सुनने में यह खबर थोड़ी अटपटी जरूर लगेगी. लेकिन जब इसके पीछे की पूरी कहानी आप सुनेंगे तब आपको माजरा समझ में आएगा. दरअसल अमेरिका के शिकागो में एक कैफेटेरिया में काम करने वाली महिला जिसका नाम वेरा लिडेल है. वह हार्वी स्कूल डिस्ट्रिक्ट 152 में फूड सर्विसेज की सुपरवाइजर थी. कोविड के दौरान जब लोगों का बाहर आना-जाना बिलकुल बंद हो गया था.
तब इस कैफेटेरिया से खाना स्कूल तक पहुंचाया जाता था. जिसकी देखरेख वेरा लिडेल की निगरानी में होती थी. लेकिन इस दौरान 1100 ऐसे केस आए कि खाना स्कूल तक पहुंचाया ही नहीं गया. अगस्त से लेकर नवंबर 2021 तक फूड आइटम्स छात्रों तक पहुंचे ही नहीं. जब इस बात की तहकीकात की गई तो पता चला चिकन विंग्स जिनकी कीमत लगभग 1.5 मिलियन डॉलर यानी 12 करोड़ भारतीय रुपए थी. वह डिलीवर ही नहीं किए गए.
महिला को हुई 9 साल की जेल
मामले में कोर्ट ने वेरा लिडेल को दोषी पाते हुए 9 साल की कैद की सजा सुनाई है. कोरोना के टाइम में जब स्कूल बंद हो गए थे. और बच्चे वर्चुअल तौर पर पढ़ाई कर रहे थे. तब स्कूल प्रशासन ने बच्चों के लिए खाना स्कूल में ही मुहैया करवाने की व्यवस्था की थी. लेकिन खाना बच्चों तक पहुंचता नहीं था. पर पर इस बीच बहुत से इनवॉइस चिकन विंग्स के मिले जिन पर वेरा लिडेल के साइन थे. जबकि चिकन विंग्स न स्कूल की मील का हिस्सा हीं थे. और इस तरफ चिकन विंग्स की चोरी का खुलासा हुआ.
यह भी पढ़ें: दो शेरों के आगे कुत्तों ने दिखाई हीरोपंती, बीच में नहीं होता गेट तो निकल जाती हवा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)