Trending Video: पाकिस्तान से हाल ही में वायरल हुए वीडियो ने पूरी दुनिया को हैरान और परेशान कर दिया है. वीडियो में एक महिला को अपनी कार से दो लोगों को कुचलने के बाद मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. इस घटना ने देश में लोगों की सुरक्षा को लेकर आक्रोश और सवाल खड़े कर दिए हैं. नताशा दानिश नाम की महिला कथित तौर पर अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर को लापरवाही से ड्राइव कर रही थी और उसने एक भयानक दुर्घटना में बाप-बेटी की जोड़ी को बुरी तरह से कुचल दिया. यह घटना कराची के करसाज रोड पर हुई.


दो लोगों को बुरी तरह से कुचल कर महिला ने दी स्माइल


वीडियो में नताशा को एक्सीडेंट के बाद भीड़ के सामने मुस्कुराते हुए दिखाया गया है, और हैरानी की बात तो ये है कि दुर्घटना के बाद उसे हिरासत में लिया जा रहा है इस दौरान वो ऐसे मुस्कुरा रही है जैसे पुलिस उसका कुछ नहीं कर पाएगी. इस लापरवाह व्यवहार की सोशल मीडिया पर लोग खूब निंदा कर रहे हैं. पिता-पुत्री की जोड़ी की जान जाने के अलावा, तीन अन्य लोग भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. आरोपी महिला की पहचान दानिश अली की पत्नी के रूप में हुई है, जो गुल अहमद टेक्सटाइल मिल्स लिमिटेड का मालिक और संचालक है.






क्या पति की रईसी सिर पर सवार है?


वीडियो में एक्सीडेंट के बाद महिला को इस तरह से घमंड में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है जैसे कि वह कह रही हो तुम मेरे पति को नहीं जानते. क्योंकि यूजर्स का कहना है कि इसका पति पाकिस्तान का नाम तरीन अमीर शख्स है, महिला के चेहरे पर दो लोगों को मारने के बाद भी रद्दी भर डर या अफसोस नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में वह मुस्कुराकर कानून को नीचा दिखा रही है जो सच में पूरे समाज और कानून के लिए शर्म वाली बात है.


शायद उसे निबंध लिखना आता है


वीडियो को Trending Today Magazine के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा कमेंट सेक्शन में देखते ही बन रहा है. एक यूजर ने लिखा...शायद यह 300 शब्दों का निबंध लिखना जानती है. एक और यूजर ने लिखा...कोई बात नहीं बहन, कर्मा तुझे देख लेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बेशर्म होकर हंस रही है, खुदा का खौफ कर.


यह भी पढ़ें: 'वर्दी उतार अभी तेरा भूत बनाता हूं...' शख्स ने पुलिस को दी खुलेआम धमकी, वीडियो हो रहा वायरल