गूगल की नौकरी पाना कई लोगों का सपना होता है. लेकिन 28 साल की मेलिसा ओन्ग ने गूगल की नौकरी छोड़ कर सोशल मीडिया पर फनी वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते मेलिसा ओन्ग सोशल मीडिया पर स्टार बन गईं. अब वो गूगल से मिलने वाली सैलरी से कई ज्यादा कमाती हैं. मोलिसा ने बताया कि एक समय उन्हें कॉर्पोरेट की जॉब से नफरत हो गई थी.


दरअसल, अमेरिका में रहने वाली मेलिसा गूगल में नौकरी करती थी, लेकिन मोलिसा को हमेशा से कॉमेडी करना काफी पसंद रहा है. उन्होंने याहू जैसी कंपनी में भी काम किया हैं. मोलिसा ने नौकरी के बदले कॉमेडी करने की सोची लाखों रुपये की सैलरी वाली जॉब पाकर भी उनका मन वहां नहीं लग रहा था. नौकरी में वह काफी बोर हो रही थी.ऐसे में साल 2020 में उन्होंने गूगल की नौकरी छोड़ दी और टिकटॉक (TikTok) पर फनी कंटेंट क्रिएट करना शुरू कर दिया.






उन्होंने बताया कि उनकी इनकम में हर महीने उतार-चढाव होता रहता है. वीडियो के साथ-साथ वह ब्रांड का प्रमोशन भी करती हैं.  Spotify और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर उनके गाने अपलोड होते हैं. मेलिसा का कहना है कि कॉर्पोरेट कंपनी की 6 फिगर वाली जॉब से अधिक वो अब कमा रही हैं. उनके कंटेंट सेक्स, ड्रग्स और हिंसा पर केंद्रित होते हैं. उन्होंने बताया कि जब नौकरी छोड़ी तो कई लोगों ने कहा कि उनके सामने पैसों का संकट खड़ा हो जाएगा. लेकिन मेलिसा आर्थिक रूप से एक साल का बैकअप लेकर चल रही है.


ये भी पढ़ें –


हसबैंड से मिलते हैं कई बेनेफिट्स, वीडियो में देखें पतियों से पत्नियों को कैसे मिलता है फायदा


Watch: रेंगते हुए आया मगरमच्छ और अचानक शख्स पर चढ़ गया, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो