Viral Video: सोशल मीडिया पर लोग पॉपुलर होने के लिए और ज्यादा से ज्यादा व्यूज़ पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. वे कई बार ऐसी चीजें भी कर जाते हैं, जिनकी वीडियो देखने के बाद लोगों का अच्छा-भला मूड खराब हो जाता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है. दरअसल इस वीडियो में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अजीबोगरीब हरकत करती नजर आ रही है. 


वायरल वीडियो अमेरिका के डाउनटाउन सिएटल का बताया जा रहा है, जहां के पाइक प्लेस मार्केट में एक गम वॉल मौजूद है. ये गम वॉल काफी पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस है. यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं और च्विंगम के टुकड़े को गम वॉल यानी दीवार पर चिपका देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी दीवार च्विंगम के टुकड़ों से भरी पड़ी है. यहां करोड़ों की संख्या में च्विंगम चिपका हुआ है. ये च्विंगम यूज्ड हैं और दोबारा खाने लायक नहीं हैं. लेकिन वीडियो में दिख रही एक महिला दीवार पर चिपकी च्विंगम को अपने दांत से नोचने लगती है और चबाकर खाने लगती है.



यूजर्स का भड़का गुस्सा


इस वीडियो को देखकर यूजर्स का गुस्सा भड़क गया है. कई लोगों ने यह कहा कि इन लोगों को इन्फ्लुएंसर कहना बंद कर देना चाहिए. जबकि कुछ अन्य लोगों ने कहा कि लोग अंटेशन पाने के लिए क्या-क्या कर जाते हैं. एक यूजर ने कहा, 'अगर कोई ऐसा करने के लिए इन्फ्लुएंस हो रहा है तो उन्हें अपने दिमाग की जांच कराने की जरूरत है. इन्फ्लुएंसर से ज्यादा ये अटेंशन के लिए बेताबी लग रही है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'मुझे एक और महामारी की आहट सुनाई दे रही है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आजकल लोग अटेंशन पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. यहां तक कि अपने स्वास्थ्य की कीमत भी लगा सकते हैं.'


ये भी पढ़ें: सड़क पर तेजी से बह रहा था बाढ़ का पानी, बच्चा खतरनाक अंदाज में करने लगा स्वीमिंग, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे