Video: महिला ने लगाया गजब का दिमाग...माइक्रोवेव ओवन का ऐसा इस्तेमाल आपने कभी नहीं देखा होगा
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला ने अपने माइक्रोवेव ओवन को मेल बॉक्स बना कर घर के बाहर लटकाया हुआ है. सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग महिला की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
![Video: महिला ने लगाया गजब का दिमाग...माइक्रोवेव ओवन का ऐसा इस्तेमाल आपने कभी नहीं देखा होगा woman living in Queens America made a microwave oven into a mail box and hung it outside her house Video: महिला ने लगाया गजब का दिमाग...माइक्रोवेव ओवन का ऐसा इस्तेमाल आपने कभी नहीं देखा होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/6c41b1ef3ae1e101554a7892fc0b1cd01717940147852855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया का जमाना है, यहां किसी भी कला को और टैलेंट को फेमस होने के लिए किसी की मदद की जरूरत नहीं होती है. कोई भी कला हो उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के चंद मिनट में ही वो तेजी से वायरल हो जाती है. आपने कई सारे लोगों को सोशल मीडिया पर देखा होगा जो अपनी कला से ऐसे ऐसे तरीके ईजाद करते हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला ने माइक्रोवेव ओवन को अपने घर के बाहर मेल बॉक्स बना कर रखा हुआ है.
माइक्रोवेव को बनाया मेल बॉक्स
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला ने अपने माइक्रोवेव ओवन को मेल बॉक्स बना कर घर के बाहर लटकाया हुआ है. सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग महिला की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. अमेरिका के क्वींस में रहने वाली इस महिला ने अपने माइक्रोवेव ओवन को घर के बाहर आंगन में लटकाया और उसे दाएं ओर एक डोर लटकाई जिस पर लिखा हुआ है खोलने के लिए दबाएं. अपने पुराने माइक्रोवेव को फेंकने के बजाए महिला ने इसका अनोखा उपयोग कर लोगों को हैरान कर दिया. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया...POV: आप क्वींस आते हैं और अपनी दादी का मेलबॉक्स देखते हैं.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को upworthy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 1 लाख 75 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या बात है दादी आपने हमें नया आइडिया दे दिया है. एक और यूजर ने लिखा...मुझे अपनी दादी की याद आ गई, काश वो जिंदा होती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आज पता लगा कि भारत के बाहर भी लोग जुगाड़ लगाते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: इसे कहते हैं सच्चा फैन...शादी में खाना खाते हुए बच्चे देखकर बोले यूजर्स, जानें क्या खास है वीडियो में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)