लापरवाही की हद! रोता रहा बच्चा, कुएं में लटका कर रील बनाती रही महिला, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने कुएं के किनारे बैठ कर रील बनाई है, हैरानी की बात ये है कि उस महिला के हाथ में एक बच्चा है जिसका धड़ गहरे कुएं में लटका हुआ है.
Trending Video: सेल्फी लेना, रील बनाना और फेमस हो जाना. जब से स्मार्टफोन और इंटरनेट ने दुनिया में पैर पसारे हैं तब से यह चलन लोगों के बीच आम हो गया है. पिछले 7-8 सालों में रील का प्रचलन भारत में भी खूब बढ़ा है. रील बनाने के लिए लोग ऐसे पागल हुए जा रहे हैं कि उन्हें किसी की जान की परवाह तक नहीं है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने कुएं के किनारे बैठ कर रील बनाई है, हैरानी की बात ये है कि उस महिला के हाथ में एक बच्चा है जिसका धड़ गहरे कुएं में लटका हुआ है. महिला बच्चे की जान पर खेल कर रील बनाती दिखाई दे रही है.
कुएं में लटका रहा बच्चा, रील बनाती रही महिला
वायरल हो रहे क्लिप में एक महिला कुएं के किनारे बैठी हुई है और गाने पर लिप-सिंक कर रही है. एक छोटा बच्चा उसके एक पैर से चिपका हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि उसका शरीर खुले कुएं के ऊपर हवा में झूल रहा है. महिला गाना गाने में इतनी मशगूल है कि उसे बच्चे की परवाह तक नहीं है. वह बच्चे पर ध्यान दिए बिना अपनी रील के गाने पर लिप्सिंग किए जा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद यूजर्स ने इस पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी के बाद अप्सरा जैसी दिखने लगी यह लड़की, खूबसूरती देख चौंधिया जाएंगी आंखें
जल्द गिरफ्तार हो महिला
महिला और स्टंट में शामिल दूसरे लोगों का स्थान और पहचान अभी तक पता नहीं चल पाया है. महिला और लड़के के बीच क्या रिश्ता है, यह भी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई तरह की टिप्पणियां की गईं, जिसमें यूजर्स ने इस तरह की हरकत करना और अपनी जान जोखिम में डालने को लापरवाही, अनावश्यक और व्यर्थ बताया है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी मांग की कि बच्चे की जान को खतरे में डालने के लिए महिला को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Viral Video: कोई नहीं पहुंचेगा दिल्ली! इंडिगो की फ्लाइट में रोडवेज बस जैसा हंगामा, चुप कराते रह गए अटेंडेंट
बाल अधिकार आयोग को की शिकायत!
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिस पर एक यूजर ने लिखा...इस महिला को पागलखाने में भर्ती करवा देना चाहिए. एक और यूजर ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आधिकारिक हैंडल को टैग करते हुए पूछा, "एक बच्चे की जान जोखिम में डालने के लिए इस महिला के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस महिला का पता लगाया जाना चाहिए, जिससे इसे गिरफ्तार किया जा सके.
यह भी पढ़ें: Dil Luminati Concert: दिल्ली पुलिस पर भी चढ़ा दिलजीत दोसांझ का खुमार, गाना पोस्ट कर कॉन्सर्ट को लेकर दी चेतावनी