Trending Auto Rikshaw Driver Sketch: जब कोई किसी अनजान के लिए कोई स्वीट काम करता है तो भले ही वो बहुत छोटी सी बात हो मगर उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान जरूर ला देता है. ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक ऑटो रिक्शा में यात्रा करते समय एक महिला ने ड्राइवर का एक फटाफट स्केच तैयार कर दिया. अपने इस चित्र को देखकर ड्राइवर की जो प्रतिक्रिया आती है वो लोगों का दिल पिघला रही है.
ये महिला ऑटो में केवल तीन मिनट के लिए सवारी करती है और इस दौरान वो इतनी जल्दी इस ऑटो रिक्शा चालक का इतना बढ़िया चित्र तैयार करती है, जो देखने लायक है. चलती ऑटो में इस महिला ने ऑटो चलाने वाले शख्स का जो स्केच बनाया उसे देखकर चालक के साथ ही साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी बहुत खुश हुए हैं और इस महिला की कला और सोच की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. पहले आप ये वायरल वीडियो देखिए.
ये रहा वीडियो:
वीडियो को मिले लाखों व्यूज
इस वीडियो को आर्टिस्ट दीक्षा ने 10 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @artcartbydiksha पर शेयर किया था, जिसे अब तक 1.3 मिलियन यानी 13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. ये महिला केवल तीन मिनट के लिए ऑटो रिक्शा में थी और उस दौरान उसने ऑटो चलाने वाले भईया का इतनी तेज़ी से स्केच बनाया, जो देखने लायक है. वीडियो में आपने देखा कि जैसे ही इस स्केच को महिला इस ड्राइवर को सौंपती है तो वो उसे गौर से देखता है और उसके चेहरे पर भीनी सी मुस्कान आ जाती है. कमेंट बॉक्स देखकर लगता है कि ये वायरल वीडियो (Viral Video) लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुआ है.
ये भी पढ़ें: हिल स्टेशन में गिरी बर्फ से महिला ने बनाई आइसक्रीम...