महिला ने बनाई Parle-G बिरयानी तो यूजर्स ने लगा दी क्लास, स्विगी ने भी यूं किया रिएक्ट, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों जिस तरह की बिरयानी वायरल हो रही है उसने ऑनलाइन विवाद पैदा कर दिया है. जिसमें एक महिला पार्ले जी बिस्कुट की बिरयानी सर्व करते दिखाई दे रही है.
![महिला ने बनाई Parle-G बिरयानी तो यूजर्स ने लगा दी क्लास, स्विगी ने भी यूं किया रिएक्ट, देखें वीडियो Woman made biryani from Parle G biscuits video goes viral on social media महिला ने बनाई Parle-G बिरयानी तो यूजर्स ने लगा दी क्लास, स्विगी ने भी यूं किया रिएक्ट, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/c5224480236248e33bf61083808f48f51732357368540855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending video: बिरयानी किसी की मोहताज नहीं है, बल्कि हर कोई बिरयानी का मोहताज है. इसके स्वाद और चटकारे के पीछे पूरी दुनिया पागल है. चावल और मीट को मिलाकर बनाई जाने वाली ये डिश भारत के साथ साथ तमाम मुमालिक में बड़े चाव से खाई जाती है. आपने भी तरह तरह की बिरयानी खाई होगी. मटन बिरयानी, चिकन बिरयानी और भी मुख्तलिफ किस्म के मांस की बिरयानी के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जिस तरह की बिरयानी वायरल हो रही है उसने ऑनलाइन विवाद पैदा कर दिया है. जिसमें एक महिला पार्ले जी बिस्कुट की बिरयानी सर्व करते दिखाई दे रही है.
वायरल हो रही पार्ले जी बिरयानी
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खासा वायरल है जिसने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा किया हुआ है. जहां एक ओर दुनिया मटन और चिकन बिरयानी खा रही है वहीं अब मार्केट में पार्ले जी बिरयानी ने एंट्री मार ली है. एक महिला बड़े से बर्तन के पास खड़ी है और उसमें ढेर सारी बिरयानी सर्व करने के लिए तैयार रखी है. गर्म बिरयानी से निकलता धुआं और जाफरानी रंग देखकर बेशक आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा, लेकिन अगले ही पल आप जब उसमें पार्ले जी बिस्कुट देखेंगे तो आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. जी हां, ये बिरयानी चिकन या मटन की नहीं बल्कि पार्ले जी बिस्कुट की बनी हुई है.
View this post on Instagram
मिर्च वाली आइसक्रीम से लेकर फेंटा वाली मैगी आ जाएगी याद
वीडियो को देखने के बाद आप सोशल मीडिया पर वायरल हुए पुराने वीडियो को याद करने लगेंगे. जहां मिर्च वाली आइसक्रीम, पानी वाला ऑमलेट और बिस्कुट के पकौड़े आपको देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा स्टिंग वाली मैगी से लेकर फेंटा वाले ऑमलेट की आपको याद आ जाएगी. बहरहाल पार्ले जी वाले बिस्कुट की वीडियो देख आप भी अपना सिर पीट लेंगे.
यह भी पढ़ें: बिना डिग्री वाले डॉक्टर ने कर दिए 44 लोगों के ऑपरेशन, मामला जानकार रह जाएंगे हैरान
स्विगी ने किया रिएक्ट
वीडियो को creamycreationsbyhkr11 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 10.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. स्विगी की तरफ से भी वीडियो पर रिएक्ट किया गया...स्विगी ने कमेंट करते हुए लिखा...इसे देखकर बिरयानी में इलायची के लिए इज्जत बढ़ गई है. एक और यूजर ने लिखा...इस औरत को रोको कोई तो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पूरी हैदराबाद डरा हुआ है. डर का माहौल है.
यह भी पढ़ें: 4 घंटे डीप फ्रिज में शव, डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम में मृत बताया, लेकिन अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गया शख्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)