(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोलकाता मेट्रो में बंगाली बोल रहे लोगों का महिला ने उड़ाया मजाक, बोली ये बांग्लादेश नहीं भारत है, देखें वीडियो
Viral Video: वीडियो में एक महिला कहती सुनाई दे रही है, "मैं पश्चिम बंगाल में रहती हूं, यह मेरा राज्य है, यह मेरी मेट्रो है जो मेरे टैक्स से बनी है, आपकी नहीं.
भारत की आधिकारिक भाषाओं के बारे में कम जानकारी के एक और मामले में कोलकाता मेट्रो में एक महिला बंगाली यात्रियों का हिंदी न जानने पर मजाक उड़ाती नजर आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वह कहती नजर आ रही है, "आपको इंडिया में रह कर हिंदी नहीं आती? आप इंडिया में हैं. आप बांग्लादेश में नहीं हैं." वीडियो में एक अन्य महिला कहती सुनाई दे रही है, "मैं पश्चिम बंगाल में रहती हूं, यह मेरा राज्य है, यह मेरी मेट्रो है जो मेरे टैक्स से बनी है, आपकी नहीं... आप मेरा अपमान नहीं कर सकते या मुझे बांग्लादेशी नहीं कह सकते."
हिंदी न बोलने पर महिला ने उड़ाया लोगों का मजाक
इसके बाद हिंदी बोलने वाली महिला कहती है, "पश्चिम बंगाल भारत में है। इसलिए लोगों को हिंदी में बात करनी चाहिए, जो भारत की भाषा है." दूसरे यात्री इस बहस से चिढ़ गए और उन्होंने महिलाओं से ट्रेन से उतरकर बहस का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने को कहा. हालांकि, दोनों के बीच बहस जारी रही. जब बंगाली महिला अपने फोन पर बातचीत रिकॉर्ड करती है, तो हिंदी बोलने वाली महिला इस पर आपत्ति जताती है और यहां तक कि उस पर "बिना सहमति के रिकॉर्डिंग" करने का मुकदमा भी कर देती है. वह कहती है, "तुम्हें जेल जाना पड़ेगा" और उसका मजाक उड़ाना जारी रखती है.
When it comes to language West Bengal has always been very tolerant. Most Bengalis can speak hindi or switch to english as per the ease of communication. But this is not the same when it comes to many other states of India. I am not against this tolerance because language… pic.twitter.com/f3UXWi0Hpb
— Dr. Abhinaba Pal (@abhinabavlogs) November 19, 2024
बाहर जाकर एक दूसरे से भिड़ गए लोग
इससे दूसरे यात्री भड़क जाते हैं और हिंदी बोलने वाली महिला पर बंगालियों को "बांग्लादेशी" कहने के लिए हमला करते हैं, क्योंकि वह हिंदी में बात नहीं कर रहे थे. हालांकि, यह कोई पहली घटना नहीं है. कर्नाटक में तो कन्नड़ न बोलने वाले लोगों की पिटाई तक कर दी जाती है. भारत में भाषा का विवाद हमेशा से रहा है जिसके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
सोशल मीडिया पर जारी रही बहस
वीडियो को @abhinabavlogs नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के कमेंट करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भारत की कोई राष्ट्रभाषा है ही नहीं, ये फालतू की लड़ाई बंद करो. एक और यूजर ने लिखा...गुजरात और कर्नाटक वालों से कब भिड़ रही हो मैडम. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये क्या हो रहा है भाई, कुछ सुधार होगा या नहीं.