Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों पालतू जानवरों के फनी और मनोरंजक वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वीडियो में एक लड़की अपने पालतू पक्षी को जादू दिखाते नजर आती है, जिस दौरान उसका पक्षी काफी डर जाता है और इंसानों की तरह चिल्लाते हुए भागते देखा जा रहा है.


हाल ही के दिनों में पालतू जानवरों का क्रेज बढ़ता दिख रहा है. हर कोई कई अलग तरह के जीवों को अपना पालतू बना रहे हैं. फिलहाल हर कोई अपने पालतू जानवरों के साथ मस्ती करते और खेलते देखा जाता है. जिस दौरान पालतू जानवरों को भी खेलते और मस्ती करने के दौरान अजीबोगरीब हरकत करते देखा जाता है.






सामने आए वीडियो में एक युवती अपने तोते को जादू दिखाते नजर आ रही है. जादू करने के दौरान तोता काफी एक्साइटेड दिख रहा है, वहीं युवती जैसे ही कंबल को हवा में उछालती है तो वह उसके पीछे से हट जाती है. जिससे की कंबल के नीचे गिरने पर अपनी मालकिन को वहां पर नहीं देख तोता डर जाता है और वहां से भागने लगता है.


भागने के दौरान तोता बिल्कुल इंसानों की तरह चिल्लाते देखा जा सकता है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी निकल जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिलने के साथ ही लाखों यूजर्स ने देख लिया है. ज्यादातर यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: उंगलियों से कमाल दिखाते नजर आई वेट्रेस, बिजली की स्पीड से खोला बोतल का ढक्कन


Watch: अपने बैंड से मुंबई पुलिस ने मचाई धूम, 'एन इवनिंग इन पेरिस' के इस सॉन्ग पर दी परफॉर्मेंस