प्रलय नजदीक है! कुछ नहीं मिला तो महिला ने बना डाली आइसक्रीम बिरयानी, यूजर्स बोले नर्क में जाओगी, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने बिरयानी का वो हश्र किया जिसे कोई भुलाए नहीं भूल पाएगा. जी हां, महिला ने आइसक्रीम बिरयानी बना डाली.
Trending Video: खाना और बेहतरीन खाना लोगों का अधिकार है और ये उनसे कोई नहीं छीन सकता. अक्सर लोग अपने पसंद के फास्ट फूड खाने बाहर जाया करते हैं, हाल ही में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स ने ये कंफर्म किया कि भारत में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली चीज बिरयानी है जिसके हर मिनट 158 ऑर्डर बुक होते हैं, ऐसे में आप अंदाजा लगाएं कि बिरयानी की चाहत लोगों के मन में किस कदर है. लेकिन अगर कोई शख्स आकर इसी बिरयानी का बंटाधार कर दे तो बिरयानी लवर्स पर क्या गुजरेगी जरा सोचिए.
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने बिरयानी का वो हश्र किया जिसे कोई भुलाए नहीं भूल पाएगा. जी हां, महिला ने आइसक्रीम बिरयानी बना डाली, जिसे जानने के बाद आप भी अपना सिर दीवार पर दे मारेंगे.
महिला ने बनाई आइसक्रीम बिरयानी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला आइक्रीम बिरयानी बनाते हुए दिखाई दे रही है. बिरयानी किसी की मोहताज नहीं है, बल्कि हर कोई बिरयानी का मोहताज है. इसके स्वाद और चटकारे के पीछे पूरी दुनिया पागल है. चावल और मीट को मिलाकर बनाई जाने वाली ये डिश भारत के साथ साथ तमाम मुमालिक में बड़े चाव से खाई जाती है. आपने भी तरह तरह की बिरयानी खाई होगी. मटन बिरयानी, चिकन बिरयानी और भी मुख्तलिफ किस्म के मांस की बिरयानी के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जिस तरह की बिरयानी वायरल हो रही है उसने ऑनलाइन विवाद पैदा कर दिया है. जिसमें एक महिला आइसक्रीम बिरयानी सर्व करते दिखाई दे रही है.
View this post on Instagram
दीवार पर दे मारेंगे सिर, ऐसी है ये बिरयानी
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खासा वायरल है जिसने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा किया हुआ है. जहां एक ओर दुनिया मटन और चिकन बिरयानी खा रही है वहीं अब मार्केट में पार्ले जी बिरयानी और चाय बिरयानी के बाद आइसक्रीम बिरयानी ने एंट्री मार ली है. एक महिला बड़े से बर्तन के पास खड़ी है और उसमें ढेर सारी बिरयानी सर्व करने के लिए तैयार रखी है. गर्म बिरयानी से निकलता धुआं और जाफरानी रंग देखकर बेशक आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा, लेकिन अगले ही पल आप जब उसमें आप आइसक्रीम देखेंगे तो आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. जी हां, ये बिरयानी चिकन या मटन की नहीं बल्कि आइसक्रीम बिरयानी है.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल
यूजर्स बोले नर्क में जाओगी
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 8.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....नर्क में जाओगी सीधे. एक और यूजर ने लिखा....लाइक फॉलो के लिए लोग क्या क्या कर रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....बहन खुदा से डरो, बिरयानी लवर्स का गला घोंटना कब बंद करोगी.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब