कील और धागे से इस दिवाली बनाइए अनोखी रंगोली, Video में देखिए कैसे
Viral Rangoli Design Video: रंगोली बनाने का एक बिलकुल नया तरीका इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें कील और रंगबिरंगे धागों का इस्तेमाल किया गया है. आप भी देखिए और दिवाली पर बनाइए ये आसान रंगोली.
![कील और धागे से इस दिवाली बनाइए अनोखी रंगोली, Video में देखिए कैसे woman makes Rangoli design with nails and thread for Diwali viral video on social media कील और धागे से इस दिवाली बनाइए अनोखी रंगोली, Video में देखिए कैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/d0d6db2f1b6b2b05216e216dbb34039b1666259550666452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Latest Rangoli Design Video: दिवाली पर सभी लोग अपने-अपने घरों को लाइट और दिए से सजाते हैं साथ ही सुंदर-सुंदर रंगोली भी बनाते हैं. रंगोली डिजाइन के कई वीडियो ऑनलाइन मौजूद हैं. इस बीच बिलकुल नए अंदाज में रंगोली बनाते एक महिला को देखा गया है, जो कील और धागों की मदद से इसे तैयार करती है.
रंगोली बनाने की एक लेटेस्ट तकनीक इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) के माध्यम से शेयर की गई है, जिसे देखकर आप भी इसको झट से बनाने की सोचेंगे, क्योंकि इसे कभी भी बनाया जा सकता है और लंबे समय तक इस्तेमाल में भी लाया जा सकता है. इस वीडियो में आप एक महिला को एक गोल आकार के कार्टबोर्ड पर कील और कलरफुल धागों की सहायता से रंगोली को डिजाइन बनाते देखेंगे.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
कैसे बनी कील और धागे की रंगोली
वीडियो में महिला को एक बोर्ड पेंट करते हुए और उसमें कील ठोकते हुए आपने देखा. फिर वह दिवाली के लिए रंगोली बनाने के लिए रंगीन धागों को बड़ी सावधानी से इन कीलों पर लपेटती है. जिसके बाद एक बढ़िया रंगोली की डिजाइन इस कार्टबोर्ड पर उभरती हुई दिखाई देने लगती है. फाइनली आप देखेंगे कि एक सुंदर रंगोली तैयार हो जाती है. खास बात ये है कि इस रंगोली के बिगड़ जाने की भी कोई संभावना नहीं बचती है.
यूजर्स को पसंद आई ये अनोखी रंगोली
वीडियो को एक इंस्टाग्राम पेज @craftsbazaar पर पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में हैशटैग दिवाली के साथ लिखा है कि, "दिल्ली की ठंडी बारिश में, मुझे इसे पूरा करने में दो दिन लगे. लंबे समय से, मैं इस दिवाली के लिए कुछ असाधारण खोज रही थी और मुझे विश्वास है कि यह स्ट्रिंग कला उसके लिए बिल्कुल सही है. आपकी दिवाली है इस बार थोड़ा अतिरिक्त होने जा रही हूं," ये रंगोली बनाने की स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें:
Temjen Imna को कम खाना खाते देख, यूजर ने पूछा- उपवास है क्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)