Snow Icecreame Trending Video: आजकल सोशल मीडिया पर लोगों को अजब-गजब फूड के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए नोटिस किया जाता है. कोई आइसक्रीम से पिज्जा और गोलगप्पे बना रहा है तो कोई रसगुल्ले की चाट और भिंडी के समोसे. ऐसे अजीबोगरीब फूड फ्यूजन को देख यूजर्स कभी-कभी काफी भड़क भी जाते हैं. अब ऐसा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को स्नो से आइसक्रीम बनाते हुए देखा है, जिसको देख यूजर्स बिलकुल भी सेटिस्फाइड नजर नहीं आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो (Instagram Video) में दिखाया गया है कि एक महिला जमीन पर पड़ी कुछ बर्फ उठाती है और उसे एक बाउल में रखती है. फिर ये महिला इस बर्फ में थोड़ा कंडेंस्ड मिल्क और वैनिला एसेंस मिलाती नजर आती है. ताजी बर्फ से बनी इस आइसक्रीम को खाने वाली इस महिला के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हड़कंप मचा दी है. इस वीडियो को मनाली में रिकाॅर्ड किया गया है. आप भी देखिए कि कैसे ये महिला हिल स्टेशन पर गिरी बर्फ से आइसक्रीम बना रही है.
वीडियो देखिए:
लोगों को पसंद नहीं आया तरीका
इस अजब-गजब रेसिपी वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर ठाकुर सिस्टर्स नाम के एक फूड ब्लॉगिंग पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आपने देखा कि कैसे महिला वनीला आइसक्रीम बनाने और खाने के लिए जमीन पर पड़ी बर्फ का इस्तेमाल करती है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं आई हैं. कई यूजर्स ने इस आइसक्रीम को सेहत के लिए हानिकारक बताते हुए सिरे से नकार दिया है. यूजर्स ने इस स्नोफॉल वाली बर्फ से बनी आइसक्रीम को "अस्वच्छ" बताया है.
ये भी पढ़ें: जब 550 से अधिक बच्चों का पिता बना शख्स, कोर्ट ने कहा- अब बस करो...!