Horse Race Accident Video: आजकल ज्यादातर सबके हाथ में कैमरे वाला मोबाइल होता है और इसलिए किसी भी मोमेंट को कैप्चर करना और भी ज्यादा आसान हो गया है. ऐसा ही एक खौफनाक नजारा एक हॉर्स रेसिंग का भी एक मोबाइल कैमरे में कैद हो गया है, जिसे देखकर कोई भी हक्का-बक्का रह जायेगा. वीडियो में घोड़ों की रेस होती हुई दिखाया गया है और इसी दौरान एक हादसा हो जाता है, जिसे देख लोग सहम जाते हैं.


वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में कई लोगों की भीड़ को घोड़ों की रेस का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान लोग कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड रहते हैं और घुड़सवारों को चीयर्स करते हुए दिखाई देते हैं. इसी बीच रेस के बीच गलती से एक महिला एक घोड़े के सामने आ जाती है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. वीडियो में आप देखेंगे कि रेस के दौरान एक महिला अचानक गलती से घोड़े के सामने आ जाती है, जिसकी हालत देखकर कोई भी सहम जाएगा.


वीडियो देखिए:







क्या है पूरी घटना


घुड़सवारी एक बहुत ही खतरनाक और मुश्किल खेल होता है, जिसमें घोड़े पर सवार होकर भी इस जानवर को पूरी तरह से कंट्रोल कर पाना सबकी बस की बात नहीं होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार जब घोड़ा दौड़ना शुरू कर देता है, तो वो हवा से बातें करने लगता है और ऐसी स्थिति में उसे रोक पाना बहुत मुश्किल होता है.


ऐसे में घोड़े की रेस के दौरान घोड़े के सामने अचानक आ जाना बहुत ही बेवकूफी भरा कदम साबित हो सकता है और खतरनाक भी. है. वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब ये महिला अचानक घोड़े के सामने आ जाती है तो हवा से बातें कर रहे घोड़े को अचानक रोक पाना घुड़सवार के लिए भी संभव नहीं हो सका और घोड़ा इस महिला को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. वीडियो में आपने देखा कि इस हादसे के बाद महिला की हालत बेहद खराब हो जाती है.   


ये भी पढ़ें: 9 फीट लंबा सांप काटने की कोशिश कर रहा था और ये शख्स उसे पकड़ रहा था...