Trending: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां लोगों को लोकप्रियता हासिल करने में मिनटों नहीं लगते. सोशल मीडिया पर सिर्फ लोकप्रियता ही नहीं मिली बल्कि पैसे भी मिलते हैं. जिसके जितने ज्यादा फॉलोअर्स (followers), लाइक्स (likes) और व्यूज़ (views) मिलते हैं उनकी कमाई भी जमकर होती है.


अब जब सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके पैसे कमाया जा सकता है और साथ ही लोकप्रियता भी हासिल की जा सकती है तो कोई क्यों पीछे रहे. हर कोई कुछ अलग करने की होड़ में लगा रहता है ताकि उसको लाखों लोग देखें और पसंद करें.


आजकल काशिका बस्सी नाम की लड़की का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. वीडियो में ये लड़की दिल्ली मेट्रो में "जिगल जिगल डांस चैलेंज" को पूरा करते दिख रही और इसका भरपूर आनंद उठा रही है.


मेट्रो में किया चैलेंज पूरा


सोशल मीडिया पर तरह तरह की चुनौती (Challenge) पॉपुलर होते रहते हैं जिस चैलेंज में जैसा कहा जाता है वैसा करके दिखाना होता है. जिगल जिगल डांस चैलेंज ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है और यह इंस्टाग्राम (Instagram) में और भी तेजी से ट्रेंड (trend) कर रहा है. इस चैलेंज को महिला ने इतना सीरियसली ले लिया कि वो कुछ अलग करने के चक्कर में दिल्ली की एक मेट्रो तक पहुंच गई. उसने दिल्ली में चलती मेट्रो में चैलेंज को पूरा किया. है ना ये बिलकुल चौका देने वाली बात.


पोस्ट इंस्टाग्राम पर किया शेयर


वायरल हो रहे इस वीडियो को काशिका बस्सी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. लाल रंग का पोल्का-डॉट जंपसूट पहने, काशिका ने जिगल जिगल ट्रेंड के हुक स्टेप को आसानी से पूरा करते दिख रही है. 
आप भी देखिए वीडियो:






 


वायरल हुई पोस्ट


वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग (users) देख चुके हैं. मेट्रो में जो सफर कर चुके हैं उन्हें पता होगा कि ये कैसे खचा खच लोगों से भरी होती है.  मेट्रो में इतने सारे लोगों के सामने डांस करने के लिए कलेजा चाहिए. इसलिए भी शायद नेटीजेंस (Netizens) इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि वीडियो में डांस कर रही लड़की काशिका का आत्मविश्वास देखते ही बनता है.


यूजर्स ने किए ढेर सारे कॉमेंट्स


पोस्ट पर लोगों (Netizens) के तरह तरह कॉमनेट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मेट्रो में डांस करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए." ऐसे ही कॉमेंट्स (Commnets) से भरी पड़ी है ये पोस्ट.


ये भी पढ़ें:


Trending: अमेरिकी इंजीनियरिंग स्टुडेंट ने बनाया खाने वाला Tape, लोग बोले बहुत बढ़िया


Watch: ट्रेन के 20 मिनट पहले स्टेशन पहुंचने पर खुशी से झूमे यात्री, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो