Trending Video: अगर लिपटना ही इश्क है तो अजगर से बड़ा आशिक कोई नहीं है. यह कहावत सुनने में जितनी मजेदार है प्रेक्टिकली उतनी ही खतरनाक है. अजगर का इश्क तब तक ही रास आता है जब तक कि वो आपसे दूर कहीं जंगल में हैं. अगर अजगर लिपट जाए तो आशिकी के साथ साथ जान निकलने की भी नौबत आ जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ थाईलैंड की एक 64 साल की महिला के साथ, जहां उस पर अजगर लिपट गया और महिला ने अजगर के साथ 2 घंटे से ज्यादा का समय बिताया. इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


किचन में बर्त धो रही थी महिला, तभी अजगर ने कर दिया अटैक


अरोम अरुण रोज बैंकॉक में बच्चों के अस्पताल में नौकरानी का काम करती हैं. हाल ही में वह अपनी जॉब से वापस अपने घर को लौट रही थीं. तभी उन्होंने घर पहुंचकर घर के पीछे की और किचन में गंदे पड़े बर्तनों को साफ करने का इरादा किया. जब वह घर के पीछे आंगन में बर्तन साफ कर रही थीं तो उन्हें अपने पैर में एक सिरहन पैदा करने वाला दर्द महसूस हुआ. पहले तो उन्हें लगा कि यह कॉकरोच है, लेकिन जैसे ही उन्होंने नीचे देखा वो देखकर दंग रह गई.


यह कोई कॉकरोच नहीं बल्कि 13 फीट लंबा अजगर था. अजगर उनके शरीर को धीरे धीरे कर जकड़ रहा था, तभी उन्होंने अजगर का मुंह पकड़ लिया और उसे अपने ऊपर से हटाने की कोशिश की, लेकिन अजगर बेहद शक्तिशाली था और आखिरकार उसने महिला को नीचे गिरा ही दिया. इसके बाद अजगर बुजुर्ग महिला के पेट पर लिपट गया और उसे जकड़ने लगा.


देखें वीडियो



यह भी पढ़ें: Dil Luminati Concert: दिल्ली पुलिस पर भी चढ़ा दिलजीत दोसांझ का खुमार, गाना पोस्ट कर कॉन्सर्ट को लेकर दी चेतावनी


करीब दो घंटे तक चला संघर्ष


64 वर्षीय महिला ने बताया, "जब मैं बर्तन धो रही थी, तब मैं पानी भी निकाल रही थी. जैसे ही मैं बैठी, सांप ने मुझे काट लिया." "पहले तो मुझे लगा कि यह कॉकरोच है, लेकिन फिर मैंने देखा कि यह सांप है और उसने मुझे कसकर जकड़ना शुरू कर दिया. मैं काफी देर तक उससे लड़ती रही, करीब साढ़े आठ बजे से."


यह भी पढ़ें: Viral Video: कोई नहीं पहुंचेगा दिल्ली! इंडिगो की फ्लाइट में रोडवेज बस जैसा हंगामा, चुप कराते रह गए अटेंडेंट


अजगर की पकड़ से छुड़ाने में बचाव दल के छूटे पसीने


सांप की कुंडली उसके शरीर के चारों ओर कसने के कारण, एरोम मुश्किल से सांस ले पा रही थी, मदद के लिए चिल्लाना तो दूर की बात थी, वह सांस भी नहीं ले पा रही थी. लेकिन वह धीमी आवाज में पुकारने में कामयाब रही और वह भाग्यशाली थी कि उसके एक पड़ोसी ने उसकी आवाज सुन ली, जिसने पुलिस को फोन किया. बचावकर्मी महिला के घर पहुंचे और बंद दरवाजा तोड़ा तो पाया कि वह फर्श पर पड़ी हुई थी, थकी हुई थी, रक्त संचार बंद होने के कारण उसका चेहरा पीला पड़ गया था. महिला को अजगर से छुड़ाने में बचाव टीम को करीब आधे घंटे तक लगातार मेहनत करनी पड़ी.


यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार के समारोह में लोगों ने लूटी सरकारी मछलियां, आयोजन के दौरान मची भगदड़, देखें वीडियो