Bengaluru: महिला ने बस कंडक्टर की उतरवा दी टोपी, नियमों का हवाला देकर पहले डराया फिर... Video Viral
Bengaluru Viral Video: यह बस कंडक्टर ड्यूटी के दौरान टोपी पहना हुआ था, जिससे इस को आपत्ति हो गई. महिला ने कहा कि उसे अपने धर्म का पालन घर या मस्जिद में करनी चाहिए.
Bus Bonductor Viral Video: देश के अलग-अलग जगहों से बस कंडक्टर और महिलाओं के बीच हो रही कई बहसों को आपने देखा होगा. कई बार बस के किराए की वजह से कंडक्टर के साथ जोरों शोरों से बहस होते देखा गया है. कई बार तो ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं जब बस कंडक्टर और आम लोगों के बीच मारपीट हो गई हो. कई मामले तो पुलिस और कोर्ट में जाकर सुलझे हैं. इन दिनों एक बार फिर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो विवाद पैदा करने वाला है. दरअसल, बेंगलुरु में एक महिला और बस कंडक्टर के बीच बहस होने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट करने लगे हैं.
बस कंडक्टर की उतरवा दी टोपी- Video
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला एक मुस्लिम बस कंडक्टर से बात करते नजर आ रही हैं. दरअसल यह बस कंडक्टर बस में टोपी पहना हुआ था जिस पर महिला ने आपत्ति जताई. उस महिला ने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) बस कंडक्टर की टोपी खुलवा दी.
This is from #Bengaluru, #Karnataka.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) July 12, 2023
Woman threatens #Muslim bus conductor for wearing skullcap. Says she'd complain to his MD if he continues wearing it. And she FORCIBLY makes him remove the cap in public.#BMTC #BusConductor #ViralVideo pic.twitter.com/T4VypDY8hv
दरअसल, यह बस कंडक्टर ड्यूटी के दौरान टोपी पहना हुआ था. इस वीडियो में महिला उस कंडक्टर से यह पूछते हुए सुनाई दे रही हैं कि क्या उसे अपनी वर्दी के रूप में टोपी पहनने की इजाजत है? क्या ये टोपी उसके ड्रेस कोड का हिस्सा है. इस पर कंडक्टर ने जवाब दिया कि वह कई सालों से टोपी पहन रहा है और इससे पहले कभी किसी ने आपत्ति नहीं जताई. इस पर महिला ने कहा कि उसे अपने धर्म का पालन घर या मस्जिद में करनी चाहिए. साथ ही हिदायत दी कि एक सरकारी कर्मचारी के रूप में उसे ड्यूटी के दौरान यह टोपी नहीं पहननी चाहिए.
क्या कहा BMTC अधिकारी ने?
इसके बाद बस कंडक्टर ने जवाब दिया कि टोपी पहनने की अनुमति तो हो सकती है. इस पर महिला ने फिर कहा कि अगर आपको नियमों की जानकारी नहीं है तो टोपी हटा देनी चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए. इसके बाद अंत में उस बस कंडक्टर को अपनी टोपी उतारनी पड़ी. वायरल हो रहे इस वीडियो में को लेकर बीएमटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि यह मामला 10 दिन पहले का है.