Amazing Viral Video: हमारे देश में कई तरह के जाति और धर्म के लोग पाए जाते हैं. यहीं कारण ही भारत को 'सर्वधर्म समभाव' वाला देश कहा जाता है. जिसका मतलब है कि हमारे देश में सभी धर्म समान हैं और सभी का सम्मान किया जाता है. कुछ मौकों पर जहां लोगों को जाति और धर्म के नाम पर अलग बंटते देखा गया है. वहीं कई मौकों पर भारत के अलग-अलग हिस्सों से गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल भी पेश की गई हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला को गुरुद्वारे के अंदर नमाज पढ़ते देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. वहीं यूजर्स इसे भाईचारे की एक मिसाल बता रहे हैं. फिलहाल जानकारी के अनुसार यह वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का बताया जा रहा है. यूजर्स इस वीडियो को एकता और भाईचारे की एक खूबसूरत तस्वीर बता कर लगातार शेयर कर रहे हैं.
गुरुद्वारे में महिला ने पढ़ी नमाज
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर हाथों-हाथ शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को तेजस्वी प्रकाश के फैन पेज पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक महिला को गुरुद्वारे के अंदर बैठ नमाज पढञते देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार इंदौर के इस गुरुद्वारे में दूसरे शहरों से आई तकरीबन 30 लड़कियों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी.
यूजर्स हुए प्रभावित
फिलहाल वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है. जो की इसे एकता और भाईचारे की मिसाल बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स सिख धर्म गुरुओं और इंदौर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को धन्यवाद भी दे रहे हैं. इसी बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है. जो सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे हिंदुस्तान की एक खूबसूरत तस्वीर करार दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: स्कूल में शरारती बच्चों ने किया टीचर के साथ प्रैंक, ऐसा मजाक कि डर कर भागी मैम