Trending: महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर की महाराजा कुर्सी, लेकिन घर जो सामान पहुंचा उसे देखकर उड़ गए होश
Viral News: महिला ने लोगों से ऑनलाइन शॉपिंग न करने की अपील की है, लेकिन कुछ लोग महिला की बातों पर शक जता रहे हैं
![Trending: महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर की महाराजा कुर्सी, लेकिन घर जो सामान पहुंचा उसे देखकर उड़ गए होश woman ordered the Maharaja's chair online but was blown away after seeing the goods that reached home Trending: महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर की महाराजा कुर्सी, लेकिन घर जो सामान पहुंचा उसे देखकर उड़ गए होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/8193576a1f748fad1899e70c43c5c291_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: इंटरनेट के जमाने में घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज हर दिन बढ़ता जा रहा है. इससे लोगों का समय भी बचता है और खर्चा भी. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करने की सबसे बड़ी खामी है सामान की क्वालिटी. आप जब कोई सामान ऑर्डर करते हैं तो आपके सामने केवल उसकी तस्वीर होती है और उसके बार में विवरण दिया गया होता है, लेकिन आप उसे छूकर महसूस नहीं कर सकते है कि सामान के बारे में जो बताया गया है क्या वास्तव में वह वही सामना है या कुछ और.
ऐसे में कई बार होता क्या कि आप फोटो देखकर सामान ऑर्डर तो कर देते हैं, लेकिन जब वह सामान आप तक पहुंचता है तो आपको उसमें कई सारी खामियां नजर आती है जैसे उसकी क्वालिटी, उसका साइज वगैरह-वगैरह. हालांकि ज्यादातर मामलों में ऐसा देखने को नहीं मिलता लेकिन कई लोगों के साथ ऐसे अनुभव हुए हैं. कई लोगों के साथ तो ऐसा भी होता है कि वे सामान ऑर्डर करते वक्त कंपनी की रिटर्न पॉलिसी चेक नहीं करते और जब उन्हें उस सामान में कोई शिकायत दिखती है तो वह सामान वापस भी नहीं होता और उनकी गाढ़ी कमाई के पैसे बेकार चले जाते हैं. ऐसा ही एक अनुभव अमेरिका की रहने वाली मरियम के साथ हुआ.
यह भी पढ़ें: Watch: पार्टी में लड़के ने लड़की के साथ की ऐसी हरकत, खाने की थाली पटक कर निकल गई गुस्से में
ऑनलाइन ऑर्डर की थी महाराजा कुर्सी, मिला खिलौना
उन्होंने एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से एक महाराजा कुर्सी ऑर्डर की थी. कुर्सी देखने में काफी अच्छी थी, उस पर वेलवेट का कपड़ा लगा हुआ था, इसलिए वह कुर्सी मरियम को भा गई और उन्होंने उसका ऑर्डर दे दिया. अब वह कुर्सी की डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार रह रही थीं. आखिर वह दिन आ ही गया जब मरियम को उनके ऑर्डर की डिलीवरी हुई. जैसे ही वह कुर्सी मरियम के घर पहुंची उनके होश फाख्ता हो गए. कुर्सी वही थी, उसका रंग रूप सब कुछ वही था जो मरियम ने ऑर्डर किया था लेकिन उसका साइज वह नहीं था. दरअसल वह एक खिलौने वाली कुर्सी थी. पूरी की पूरी कुर्सी मरियम के हाथों में समा गई. मरियम ने टिकटॉक पर ऑनलाइन शॉपिंग का यह अनुभव साझा किया है और लोगों से ऑनलाइन शॉपिंग न करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: Watch: जयमाला के लिए बज रही थीं तालियां, दुल्हन ने स्टेज पर कर दिया शादी से मना और दूल्हे को सुनाने लगी खरी-खोटी
यूजर्स ने जताई मरियम की बातों पर हैरानी
हालांकि यूजर्स को मरियम की बातों पर शंका हो रही है. एक यूजर ने सवाल किया कि मरियम ने कुर्सी के लिए कितने पैसे खर्च किये, ये जानना जरूरी है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या मरियम को कुर्सी की कीमत से पता नहीं चला कि वह कौन सी कुर्सी ऑर्डर कर रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)