Saharanpur: कोर्ट में जज सुनाने वाले थे फैसला, तभी फर्श पर लेटकर नागिन डांस करने लगी महिला, वायरल हो गया VIDEO
Court Viral Video: यूपी के सहारनपुर में एक महिला फैमिली कोर्ट में अचानक नागिन डांस करने लगी. जज, पुलिस के सामने महिला के डांस से वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए.
Saharanpur Court Viral Video: किसी भी शादी समारोह में नागिन डांस जरूर किया जाता है. सड़कों पर लोगों के द्वारा नागिन डांस करते हुए लोटपोट होने के वीडियो कई बार वायरल हुए हैं. इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल एक महिला कोर्ट में नागिन डांस करने लगी, जिसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. यह महिला फर्श पर लेटकर डांस करते हुए नाग की तरह अपने हाथों से फन फैला रही है. बताया जा रहा है कि कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान ही यह महिला अचानक जमीन पर लेट गई और डांस करना शुरू कर दी.
कोर्ट ने महिला ने शुरू कर दिया नागिन डांस-VIDEO
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है. बताया जा रहा है कि यहां एक फैमिली कोर्ट में सुनवाई के दौरान महिला जमीन पर लेट गई और सांप की तरह आवाज निकालकर नागिन डांस करने लगी. वीडियो में नजर आ रहा है कि इस दौरान यह महिला तेज आवाज में चिल्ला भी रही है, जिस वजह से वहां कई लोग इकट्ठा हो गए.
#UttarPradesh#सहारनपुर कोर्ट में महिला ने फर्श पर किया #नागिनडांस
— Goldy Srivastav (@GoldySrivastav) August 26, 2023
महिला ने #सांप की तरह आवाज भी निकाली
कोर्ट का #वीडियो_वायरल, अपर परिवार न्यायालय में चल रही थी #मुकदमे की सुनवाई.@saharanpurpol #Saharanpur #NaginDance #VideoViral pic.twitter.com/IpCO3Fj7Zv
वहां मौजूद सभी लोगों के बीच वह महिला नागिन डांस करते हुए इधर-उधर जोर-जोर से अपना हाथ-पैर मारते भी नजर आ रही हैं. महिला बीच-बीच में अजीब सी आवाज भी निकाल रही थी. महिला की इस हरकत से पूरे कोर्ट रूम में अजीबोगरीब माहौल बन गया था.
जज और पुलिस के सामने करने लगी डांस
वहां मौजूद लोगों ने उस महिला को शांत करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका नागिन डांस करना बंद नहीं हुआ. वहां मौजूद जज, पुलिस सब महिला की इस हरकत पर दंग रह गए. इससे पहले आपने नागिन डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे. कई बार तो नशे की हालत में लोग सड़कों पर नागिन डांस करते नजर आए हैं. कई बार तो नागिन डांस करते हुए लोगों के बीच लड़ाई भी हुई है.
ये भी पढ़ें: जर्मनी के पहाड़ों पर नजर आया Wolf Man, घूमने गए लोगों से हुई भिड़ंत, खबर पढ़कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे