महिला के नागिन डांस में दो 'नाग' ने भी दिया साथ, तीन ने मिलकर लूट ली महफिल, VIDEO वायरल
Nagin Dance Viral Video: यह वीडियो एक शादी समारोह का है, जहां एक महिला नागिन डांस कर रही है. वहीं, पीछे से बीन वाला गाना भी बज रहा है. लेकिन इतने में एक चाचा भी वहां आते हैं.
![महिला के नागिन डांस में दो 'नाग' ने भी दिया साथ, तीन ने मिलकर लूट ली महफिल, VIDEO वायरल Woman performing Nagin Dance with two people goes Viral watch Video महिला के नागिन डांस में दो 'नाग' ने भी दिया साथ, तीन ने मिलकर लूट ली महफिल, VIDEO वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/72e0ee1fe4c8ee4088674899feceb0d81712285996176208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagin Dance Video: साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘नागिन’ को भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को खूब पसंद आते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला नागिन डांस (Nagin Dance) करते नजर आ रही है. खास बात ये भी है कि दो लोग भी महिला का बखूबी साथ दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग खूब ठहाके लगा रहे हैं. इस वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Hi_itsok नाम के एक यूजर ने शेयर किया. यह वीडियो एक शादी समारोह का है, जहां एक महिला नागिन डांस कर रही है. वहीं, पीछे से बीन वाला गाना भी बज रहा है. लेकिन इतने में एक चाचा भी वहां आते हैं और नागिन डांस करने लगते हैं. इससे पहले की लोग पूरा माजरा देख पाएं, एक और शख्स वहां आता है और लेट लेटकर नागिन डांस करने लगता है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और दो सौ से भी ज्यादा लोग उसे शेयर भी कर चुके हैं. वीडियो में चाचा की एनर्जी देखते ही बन रही है. कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर फनी रिएक्शन भी दिए हैं.
एक हसीना दो दीवाने
— Sagar - (@Hi_Itsok) April 3, 2024
बहुत प्यारे और मस्ताने
देखिए और आनंद लीजिए पसंद आए शेयर कीजिए pic.twitter.com/QzeKTEvAUG
वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "नागिन डस के ही मानेगी बड़ी जहरीली हैं." एक और यूजर ने लिखा, "कौन हैं ये लोग?" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "दिल खुश हो गया मेरा तो...'
ये भी पढ़ें-
Viral: टेस्ट और इंटरव्यू के बाद कंपनी ने भेजा रिजेक्शन का मेल, शख्स बोला- 'खुशी हुई, कम से कम...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)