खिलौने की तरह शेरों के साथ खेलती देखी महिला, Video देखकर चौंक जाओगे
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देना वाला वीडियो वायरल हो रहा हुआ जिसमें एक महिला को शेरों के बीच खड़े होकर फोटो क्लिक करवाते देखा गया है.
![खिलौने की तरह शेरों के साथ खेलती देखी महिला, Video देखकर चौंक जाओगे woman plays with lions like toys photoshoot with wild animal viral video खिलौने की तरह शेरों के साथ खेलती देखी महिला, Video देखकर चौंक जाओगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/24/fd666508e814d97f490c8e17c3a3d9fb1666603725036452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sher Ka Trending Video: सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ऐसे होते हैं जो अक्सर ऐसे वीडियो की तलाश में होते हैं, जो लीक से थोड़ा हटकर हों. ऑनलाइन रोंगड़े खड़े कर देने वाला ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला, एक शेर के साथ ऐसे फोटो खिंचवा रही है जैसे किसी पालतू के साथ.
वायरल वीडियो (Viral Video) में एक महिला अपने हाथों से पास ही में खड़े एक शेर को सहलाते हुए दिख रही है और ये खूंखार जानवर भी महिला के साथ बहुत प्यार से बर्ताव करता नज़र आता है. ये वीडियो ऐसा है जिसे आप बार-बार देखना पसंद करेंगे. इस दिल दहला देने वाले वायरल वीडियो में, कई शेरों के बीच खड़ी इस महिला को देखना काफी दिलचस्प भी है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
यूजर्स के आए कई कमेंट्स
सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला ये वीडियो "@k4_khaleel" ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो को 391k से अधिक बार देखा जा चुका है और यूजर्स से इस वीडियो को कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. जहां कई यूजर्स ने महिला के इस कृत को बहादुरी का काम बताया वही कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने महिला ऐसी खतरनाक हरकत न करने की सलाह भी दी है. एक यूजर लिखा है कि, "शेर खेलने के लिए खिलौने नहीं हैं." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, "यह बहुत खतरनाक है कृपया दोबारा कोशिश न करें." एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, "वे पालतू नहीं हैं, लेकिन जब आप उन्हें सहला देते हैं तो वे बहुत खुश दिखते हैं. फिर भी अगली बार अतिरिक्त सावधान रहें."
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)