OnlyFans ऐप पर अश्लील तस्वीरें मिलने के बाद महिला पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, नौकरी से निकाला
Viral News: मेलिसा ने कहा कि अधिकारियों ने मुझसे मेरे OnlyFans अकाउंट का एक्सेस मांगा, वे मेरी जांच की आड़ में मेरी तस्वीरें देखना चाहते थे.
![OnlyFans ऐप पर अश्लील तस्वीरें मिलने के बाद महिला पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, नौकरी से निकाला Woman police officer fired after getting obscene pictures on OnlyFans app OnlyFans ऐप पर अश्लील तस्वीरें मिलने के बाद महिला पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, नौकरी से निकाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/f27941577a4af55212ebaeb435f41800_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: OnlyFans ऐप पर अकाउंट बनाने की कीमत एक महिला पुलिस अधिकारी को अपनी नौकरी देकर चुकानी पड़ी. दरअसल मेलिसा विलियम्स (46) नामक महिला ने साल 2020 में OnlyFans पर अपना अकाउंट बनाया था. इसके बाद उसने अपने चैनल पर सेमी न्यूड फोटो डालने शुरू कर दिए. उसके फोटो OnlyFans पर वायरल होते गए और महिला की अच्छी खासी कमाई भी होने लगी.
तनावमुक्त रहने के लिए बनाया अकाउंट
28 साल तक पुलिस में नौकरी करने वाली मेलिसा विलियम्स ने बताया कि पुलिस की नौकरी बेहत तनावपूर्ण थी, इसलिए अपने आप को तनावमुक्त रखने के लिए उन्होंने OnlyFans पर अकाउंट बनाया और उस पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर दिया. दो बच्चों की मां मेलिसा ने कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक दिन ऐसा हुआ जिसकी उसे उम्मीद नहीं थी.
यह भी पढ़ें: Trending News : स्पैम मेल ने बदल दी इस महिला की किस्मत, मिनटों में बना दिया करोड़पति
पूरे विभाग में मेरी तस्वीरों की चर्चा होने लगी
अमेरिका की कोलोराडो की रहने वाली मेलिसा विलियम्स ने बताया कि एक दिन मेरे बॉस और मेरे साथ काम करने वाले लोगों को मेरे अकाउंट के बारे में पता चल गया और उन्हें मेरी अर्धनग्न तस्वीरें देख लीं. इसके बाद मुझे जलील किया गया और मुझ पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाया गया. पूरे विभाग में मेरी फोटोज की चर्चा होने लगी और मुझे नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया.
मेरी न्यूड तस्वीरें देखने के लिए मांग मेर अकाउंट का एक्सेस
मेलिसा ने बताया कि इस्तीफा मांगे जाने की बात पर वे हैरान थीं क्योंकि मैं अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रही थी. नौकरी के अलावा मैं जो कर रही थी वो मेरा निजी मामला था, लेकिन उसके बाद भी मुझसे इस्तीफा मांगा गया. मेलिसा ने कहा कि अधिकारियों ने उनसे उनके OnlyFans अकाउंट का एक्सेस यह कहते हुए मांगा कि वह उनके बारे में और जांच पड़ताल करना चाहते हैं.
मेलिसा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना उनके लिए जरूरी था बल्कि वो मुझे न्यूड देखना चाहते थे. भारी दबाव के बाद मुझे नौकरी छोड़नी पड़ी. नौकरी छोड़ते वक्त मुझे विभाग से $30,000 भी मिले. मेलिसा ने कहा, 'नौकरी जाने के बाद मैं काफी तनाव में आ गई थी. लेकिन अब मुझे लगता है कि मैंने जो किया अच्छा किया मैं OnlyFans मॉडल बनकर खुश हूं.'
यह भी पढ़ें: Republic Day 2022: मध्य प्रदेश के गणतंत्र दिवस समारोह में कलाकारों के सिर पर गिरा ड्रोन, हादसे में दो घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)