इन दिनों लोगों में सेल्फी लेने के लिए काफी हद तक क्रेज दिख रहा है. जिसके कारण कई बार लोगों को अपनी जान जोखिम में डालते देखा जाता है. कई बार तो लोगों को खतरनाक अंदाज में सेल्फी लेने के कारण अपनी जान भी देनी पड़ जाती है. फिलहाल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक महिला को ऊंट के साथ सेल्फी लेने की सजा भुगतते देखा जा रहा है.


सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक महिला को ऊंट को देखकर एक्साइटेड होकर इसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते देखा जा रहा है. इसी दौरान कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देख हर किसी की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं महिला को सेल्फी लेने का ऐसा सबक मिलता है, जिसे वह जिंदगी भर याद रखेगी.






वायरल हो रही क्लिप को IFS अधिकारी प्रवीण अंगुसामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें एक महिला ऊंट के पास जाकर सेल्फी लेते दिखाई दे रही है. तभी ऊंट महिला के सिर के बालों को पकड़कर खींच लेता है. ऐसा होते ही महिला दर्द से कराह उठती है. वहीं वीडियो में देखा जा रहा है कि ऊंट महिला के सिर पर से अच्छी खासी संख्या में बालों का गुच्छा खींच कर खा जाता है.


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे शेयर करने के साथ ही प्रवीण अंगुसामी ने कैप्शन में लिखा कि 'ऊंट के लिए झटपट और स्वादिष्ट हाई-प्रोटीन नाश्ता'. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं बड़ी तादाद में यूजर्स अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
जमीन पर घास चर रहे इंपाला पर मौत बनकर आसमान से टूटा तेंदुआ, एक ही झटके में बनाया आसान शिकार


शेर के किए शिकार पर हाथ साफ कर रहे थे जंगली जानवर, जंगल के राजा ने सिखाया सबक