लोन लेने के लिए लाश लेकर बैंक पहुंच गई महिला, साइन कराने पर खुली पोल, हैरान कर देगा Video
Trending News: ब्राजील में एक महिला ने 3,000 डॉलर का लोन लेने के लिए एक लाश को बैंक ले गई. बैंक ने उसका लोन पास कर दिया, लेकिन इससे पहले कि पैसे उसके खाते में जाते, उसकी चालाकी सबको पता चल गई.
Shocking Video: पैसे या प्रॉपर्टी के लालच में आकर कई लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसे देखकर हैरानी होती है, यहां तक कि लालच के लिए लोग लाश तक का इस्तेमाल कर रहे हैं. ब्राजील से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला लोन लेने के लिए लाश को लेकर बैंक पहुंच गई. इतना ही नहीं बैंक ने उसका लोन भी पास कर दिया. लेकिन इससे पहले की ये रकम महिला के खाते में जाती, उसकी चालाकी सबको पता चल गई. पुलिस ने अब इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, ये एक महिला रियो डी जेनेरियो के एक बैंक पहुंची थी. यहां वह बैंक से 3,000 डॉलर (करीब 2.50 लाख रुपये) का लोन लेने पहुंची थी. पहले महिला एक मृत व्यक्ति को अपना अंकल बनाती है और फिर उसे व्हीलचेयर पर बैठाकर बैंक ले आती है. महिला मृत व्यक्ति से साइन कराने के लिए उसकी उंगलियों में पेन फंसाने की कोशिश करती है. इस दौरान वह मृत व्यक्ति से बात भी कर रही थी, ताकि किसी को शक ना हो.
A woman in Brazil took a deceased man to the bank in an attempt to secure a loan 😳 pic.twitter.com/abiO2evgwg
— More Crazy Clips (@MoreCrazyClips) April 17, 2024
ऐसे पकड़ी गई महिला
इसके अलावा, वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि वह महिला उस मृत शख्स से साइन करने को कह रही है. इस दौरान बैंक का कर्मचारी उसे टोकता है और कहता है कि व्हीलचेयर पर बैठा शख्स ठीक नहीं लग रहा है. तभी महिला कहती है कि वह कई दिनों से बीमार है और इसलिए उसकी हालत ऐसी है. कुछ ही देर में महिला की पोल खुल जाती है और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
Video: ड्रेस के पीछे, रबड़ के नीचे और... एग्जाम में चोरी करने के लिए छात्र अपनाते हैं ये ट्रिक