Shopping Fraud Trending News: वर्तमान समय में ऑनलाइन शॉपिंग ने दुनियाभर में लोगों के जीवन को बेहद आसान बना दिया है. ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए आज जहां लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है. वहीं घर बैठे करोड़ों लोग कपड़ों से लेकर मंहगे गहने और किराने के सामान तक अब ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए खरीद रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए खरीदे गए सामान ग्राहकों के घर तक पहुंचाए जाने की सुविधा मुहैया कराई जाती है.


फिलहाल बीते समय में ऑनलाइन शॉपिंग के तहत सामान मंगा रहे लोगों के साथ धोखाधड़ी होते देखी गई है. अक्सर देखा गया है कि ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ऑर्डर किए गए सामान डिलीवरी के दौरान बदल दिए जाते हैं. इस तरह से ग्राहक के साथ धोखाधड़ी होना आम होता जा रहा है. हाल ही में एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. जिसकी जानकारी उसने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर शेयर की है.






टूथब्रश के बजाए मिले मसाले


ट्विटर पर @badassflowerbby नाम की यूजर ने अनुसार उनकी मां ने 12000 रुपये के इलेक्ट्रिक टूथब्रश का ऑर्डर दिया था. जब उनका ऑर्डर उनके पास पहुंचा तो वह पैकेज में मिले केवल 4 पैकेट MDH चाट मसाला के डिब्बों को देख हैरान रह गई. यूजर ने बताया कि उसकी मां ने ऐसे सेलर को चुना था जो कि उन्हें रियायती मूल्य पर इलेक्ट्रिक टूथब्रश दे रहा था.


विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग


ट्विटर यूजर ने बताया कि जब उसकी मां को पैकेज की डिलीवरी की गई तो उन्हें पैकेज संदिग्ध रूप से हल्का लगा. जिसके बाद उन्होंने उसके पैसे नहीं दिए और जब पैकेट खोला तो उसमें एमडीएच चाट मसाला पाया गया. इस वाक्ये की जानकारी देते हुए यूजर ने अमेज़न को भी टैग किया और विक्रेता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है. वहीं  शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को 69 हजार से ज्याजा व्यूज और कई यूजर्स के रिएक्शन मिल रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः आखिर खेत में दूध को पानी की तरह क्यों बहा रहे हैं किसान?