Video: "सूरज हुआ मद्धम" गाने पर लड़की ने किया हाॅट डांस, बर्फ के बीच तापमान था माइनस 12
Viral Video: वायरल डांस वीडियो में पीली साड़ी में एक युवती अपने कुछ हॉट मूव्स दिखाकर 'सूरज हुआ मद्धम' गाने को रीक्रिएट कर रही है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
![Video: woman recreating K3G Shah Rukh Khan Kajol song viral video Video:](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/0aab53e49597841157370dfc051302021678189811428452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Dance Video: शाहरुख खान-काजोल का रोमांटिक गाना 'सूरज हुआ मद्धम' अपनी रिलीज के दो दशक बाद आज भी इंटरनेट पर आग लगाने का दम रखता है. इस गाने को रीक्रिएट करते हुए सोशल मीडिया पर हजारों लोगों को देखा गया है. साल 2001 में आई फिल्म "कभी खुशी कभी गम" के इस एवरग्रीन रोमांटिक गाने को एक युवती ने बर्फ की वादियों में फिर से रिक्रिएट किया है, जिसके डांस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.
वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में पीली साड़ी पहने एक महिला को "सूरज हुआ मद्धम" सॉन्ग पर अपने बोल्ड डांस मूव्स दिखाकर इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. इस महिला कंटेंट क्रिएटर ने पीली साड़ी को बैकलेस ब्लाउज़ और मैचिंग चूड़ियों के साथ कैरी किया हुआ है, जिसमें ये महिला बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. महिला के पीछे बर्फ से ढकी पहाड़ियों का दृश्य इस वीडियो पर चार चांद लगा रहा है. यूजर्स ने गाने पर महिला के एक्सप्रेशंस और लिप सिंक को काफी पसंद किया है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
डांस वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस डांस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "सूरज हुआ मद्धम" कनिष्क शर्मा नाम की इस इनफ्लुएंसर ने इस वायरल डांस वीडियो को हाइलैंड्स में -12 डिग्री तापमान पर रिकॉर्ड किया है. उनका सूरज हुआ मध्यम गाने पर किया गया डांस लोगों को बहुत पसन्द आ रहा है. वायरल डांस वीडियो (Viral Dance Video) को 1.8M व्यूज के साथ ही साथ 138K लाइक्स भी मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि, "फील्स बॉलीवुड की तरह, कीप इट अप."
ये भी पढ़ें: भीड़ में पत्नी की परफेक्ट फोटो लेने की कोशिश कर रहा बुजुर्ग शख्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)