सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां नेक काम को इज्जत दी जाती है. हाल ही में एक खूबसूरत महिला ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसकी खूब तारीफ की जा रही है. इस वीडियो में वह महिला जिम वाली ड्रेस में हैं. देखने में वह एथलीट की तरह लग रही हैं. वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में युवती एक सड़क पर है. हालांकि वह इसे गली बता रही है. वीडियो में युवती हाथ में एक सफेद कपड़ा लिए आगे बढ़ती है. पहले तो कुछ समझ नहीं आता लेकिन जब कैमरा जूम होता है तब पता चलता है कि वह युवती एक कछुए को उस कपड़े से उठा रही है. दरअसल कछुआ सड़क के बीचोंबीच फंसा हुआ था.


58 हजार बार देखा जा चुका है वीडियो
वीडियो में कछुए को कपड़े में लपेटकर सड़क के बीचोंबीच से युवती ने उठाया और उसे सुरक्षित जगह पहुंचा दिया. इस तरह उसने कछुए को नई जिंदगी दी क्योंकि जब कछुवे को वह कपड़े से उठा रही थी तभी एक कार भी सड़क से तेज रफ्तार में दिखाई दी. यानी अगर कछुए को ऐन मौके पर उठाया नहीं जाता तो कछुआ किसी कार के नीचे भी आ सकता था. इस वीडियो को अब तक 58 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके अलावा हजारों लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं. करीब 800 लोग इस वीडियो पर अपने कमेंट भी कर चुके हैं.



लोगों की मिल रही सराहना
जिस तरह से युवती ने कछुए को बीच सड़क से उठाकर नई जिंदगी दी है, उससे लोग बेहत प्रभावित हैं. कई लोगों उसके इस खूबसूरत काम की तारीफ की है. लोग धड़ल्ले से इस वीडियो को रीट्वीट कर रहे हैं और युवती के दिल को छू लेने वाले काम के लिए दुआएं भी रहे हैं. किसी ने भव्य लिखकर तारीफ की है तो किसी ने शानदार. हालांकि उस युवती की अभी तक पहचान नहीं हुई है कि वह कौन हैं और कहां का वीडियो है लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाइक करने वालों की कमी नहीं है.