Viral Video: गर्मी इतनी है कि बिना गैस-चूल्हे के सीधे सड़क ही आमलेट बनाने लगी महिला, सामने आया वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है. जिसमें एक लड़की सड़क पर ऑमलेट बनाते हुए नजर आई है.
![Viral Video: गर्मी इतनी है कि बिना गैस-चूल्हे के सीधे सड़क ही आमलेट बनाने लगी महिला, सामने आया वीडियो woman roadside making omelette Heat wave viral trending video Viral Video: गर्मी इतनी है कि बिना गैस-चूल्हे के सीधे सड़क ही आमलेट बनाने लगी महिला, सामने आया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/0c53fdb6c5cf2a3ac005e2cd675573871716378725212979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी डांस का वीडियो, तो कभी कॉमेडी से जुड़ा कोई वीडियो वायरल होता है लेकिन इन दोनों एक अजीब सा वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की बिना गैस के सड़क पर अंडा पका रही है. इस वीडियो को देख लोग हैरान हो रहे हैं.
सड़क पर बन रहा ऑमलेट
इस वीडियो में देखा जा सकता है, एक महिला खुली सड़क पर ऑमलेट बनाते हुए नजर आ रही है. महिला सड़क के किनारे वाले हिस्से पर पहले सड़क को पानी से धोती है, फिर अपने दुप्पटे की मदद से सड़क को साफ करती है, इसके बाद साफ किए गए हिस्से पर वह तेल डालती है. फिर हंसते हुए कैमरे में देख कर दोनों हाथ में अंडे लेकर डांस करते हुए दिखाई देती है. महिला अंडे को फोड़ कर उसके अंदर से मटेरियल निकाल कर रोड पर पकाने के लिए उसे डाल देती है.
थोड़ी देर तक वह चम्मच की मदद से उसे मिलाती है और फिर वीडियो खत्म हो जाता है. लेकिन इस वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है, कि आखिर में आमलेट बनता है या नहीं. वीडियो में महिला ने रेड कलर का गाउन पहना हुआ है और सिर पर रेड कलर का दुपट्टा ओढ़ रखा है, महिला के पास पानी की बोतल, तेल की बोतल, और अंडे सहित खाना बनाने के कुछ सामान मौजूद है.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर tejalmodi454 नाम की एक यूजर ने 7 मई 2024 को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो पर अभी तक 1,15,000 से ज्यादा लाइक मिले हैं, तो वही अभी तक इस वीडियो पर 9 मिलियन व्यूज आए हैं और 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट की है. इस वीडियो को देख लोग अपनी - अपनी रॉय साझा कर रहे हैं.
यूजर ने कहीं ये बातें
एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा कि "क्या बोल रहे हैं डॉक्टर कब तक ठीक हो जाएगी". वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "नॉनसेंस रास्ते पर तेल लगा रही हो, किसी का पैर फिसल जाएगा". तीसरे यूजर ने लिखा कि "इसको घर पर बनाकर किसी गरीब को ही खिला दिया होता." अन्य एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि "एक नजर देखने का यह भी हो सकता है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण इतनी गर्मी है कि सड़क पर अंडे का आमलेट बन जाएगा." फिलहाल लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Video: गजब का जुगाड़! शख्स ने टेबल फैन और ईंटों से बना दिया एसी, देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)