महिला ने आधी रात को पेड़ पर लटका देखा 'भूत', खौफ में गुजरी रात, सुनने लगी 'हनुमान चालीसा'- Video
एक महिला रात के वक्त अपनी बालकनी में टहलने के लिए निकली थी. तभी उसकी नजर सामने वाली बालकनी के बाहर मौजूद पेड़ पर लटकते नाइट गाउन पर पड़ी.
![महिला ने आधी रात को पेड़ पर लटका देखा 'भूत', खौफ में गुजरी रात, सुनने लगी 'हनुमान चालीसा'- Video Woman saw ghost hanging on tree at midnight started listening to Hanuman Chalisa Viral Video महिला ने आधी रात को पेड़ पर लटका देखा 'भूत', खौफ में गुजरी रात, सुनने लगी 'हनुमान चालीसा'- Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/823f86a6c6df01bcb6f79e6488036bdd1692873019371635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रात के वक्त अंधेरे में हर चीज भूत की परछाई जैसी नजर आती है. आपके साथ ऐसा कई बार हुआ होगा कि आप किसी चीज को अंधेरे में देखकर चिल्ला पड़े होंगे और लाइट जलाने पर वह चीज या तो कोई कपड़ा निकला होगा या फिर घर में रखा कोई और सामान. रात में चूंकि बहुत अंधेरा होता है, इसिलए छोटी से छोटी चीज भी देखने में भूतिया और डरावनी लगने लगती है. ऐसा भ्रम आमौतर पर सभी लोगों को कभी न कभी जरूर होता है. लेकिन अगर इस भ्रम की वजह से किसी की पूरी रात खौफ में गुजरे और उसे खुद की जान बचाने के लिए हनुमान चालीसा सुननी पड़ जाए, तब जरा सोचिए उसका क्या हाल होगा? यह सुनने में आपको अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही घटित हुआ है.
दरअसल एक महिला रात के वक्त अपनी बालकनी में टहलने के लिए निकली थी. तभी उसकी नजर सामने वाली बालकनी के बाहर मौजूद पेड़ पर लटकते नाइट गाउन पर पड़ी, जो हवा में उड़ रहा था. महिला ने बताया कि नाइट गाउन रात के समय देखने में बिल्कुल ऐसा लग रहा था, जैसे कोई भूतनी उसे पहनकर पेड़ पर लटक गई हो. महिला ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उसने वो नाइट गाउन दिखाया, जिसकी वजह से उसे रातभर खौफ का सामना करना पड़ा.
15 बार सुनी हनुमान चालीसा
महिला ने बताया कि रात में उसकी नजर इस नाइट गाउन पर पड़ी थी. जिसके बाद वो काफी डर गई. महिला इतना ज्यादा डर गई कि उसने हनुमान चालीसा सुनना शुरू कर दिया. 15 बार हनुमान चालीसा सुनने के बाद भी उसका डर कम नहीं हुआ. किसी तरह से उसने रात खौफ के साए में गुजरा दी. हालांकि जब अगली सुबह वह बालकनी में आई तो उसने देखा कि किसी ने नाइट गाउन को हैंगर के सहारे पेड़ पर लटकाया हुआ था, ताकि वो सूख जाए. महिला वीडियो में यह कहती हुई नजर आ रही है कि रात में उसे हैंगर दिखाई नहीं दिया, सिर्फ नाइट गाउन ही दिखाई दिया. इसी वजह से वह डर गई.
ये भी पढ़ें: सिर्फ किडनी नहीं...शरीर के इन 6 अंगों में भी बन सकती है 'पथरी', इससे बचने के लिए तुरंत करें ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)