खूंखार मगरमच्छ की मसाज करती नजर आई खूबसूरत लड़की ,यूजर्स बोले- यहां ये फिसल गया
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक खूंखार विशालकाय मगरमच्छ की पीठ सहलाते नजर आ रही है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही के दिनों में कई खुंखार जंगली जीवों के वीडियो तेजी से वायरल होते नजर आए हैं. जिनमें उनकी दिनचर्या को यूजर्स पास से समझ सकते हैं. फिलहाल मगरमच्छ पानी में रहने वाले काफी खतरनाक जीव होते हैं. जो पल भर में ही अपनी ताकतवर जबड़े से किसी भी शिकार के शरीर को टुकड़े-टुकड़े में कर साबुत ही निगल जाते हैं. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर मगरमच्छ के कई वीडियो तेजी से वायरल होते देखे गए हैं.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मगरमच्छ को फर्श पर आराम फरमाते देखा जा रहा है. जहां एक ओर कोई भी बड़ा शिकारी जीव मगरमच्छ के पास आने की हिम्मत नहीं करता है. वहीं एक महिला सभी को हैरत में डालते हुए मगरमच्छ की मसाज करती नजर आ रही है, जिसे देखने के बाद यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं हो पा रहा है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
Beauty and the Beast pic.twitter.com/v83wuGCfI6
— Epic Videos (@EpicVideosOnly) March 2, 2023
मगरमच्छ की पीठ सहला रही महिला
वायरल हो रही यह वीडियो @EpicVideosOnly नाम के ट्विटर प्रोफाइल पर पोस्ट की गई है. वीडियो में एक महिला को खुंखार विशालकाय मगरमच्छ के पास आकर उससे बिना डरे उसकी पीठ को सहलाते देखा जा रहा है. इस दौरान वह महिला हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ के पीठ और हाथों को सहलाती नजर आती है और मुंह के पास भी उसे मसाज देती दिखाई दे रही है. इस दौरान मगरमच्छ बिल्कुल शांत बना रहता है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
फिलहाल वीडियो में मसाज के दौरान बिल्कुल शांत बना हुआ मगरमच्छ सभी का ध्यान खींच रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 64 हजार से ज्यादा व्यूज और 15 सौ से ज्यादा लाइक्स में गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार कमेंट कर अपनी फनी रिएक्शऩ दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने मगरमच्छ को सहलाने और मसाज करने के लिए महिला के हिम्मत की सराहना की है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि खूबसूरत लड़की को देख सख्ती में रहने वाले मगरमच्छ यहां पिघल गया.
यह भी पढ़ेंः Video: रोटी बनाने का ये टैलेंट आपने पहले शायद ही कभी देखा होगा? देखें वीडियो