भारत की एक मशहूर सॉफ्ट ड्रिंक है जिसका स्लोगन है..." डर के आगे जीत है" लोगों का मानना है कि इसे पीने के बाद इंसान को डर नहीं लगता और वो स्टंट करने में माहिर हो जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने का नशा इस ड्रिंक से ज्यादा खतरनाक है. इतना खतरनाक कि लोग रील बनाने के लिए पुलिस वालों के साथ भी जबरदस्ती करने लग जाते हैं और रील बनाने से बाज नहीं आते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला पार्क में रील बनाते हुए वहां मौजूद पुलिस वाले को परेशान करते दिख रही है.
पुलिस वाले के साथ जबरन रील बनाती दिखी महिला
साल 1979 में आई कर्तव्य का एक मशहूर गाना है छैला बाबू तू कैसा दिलदार निकला. इस गाने को सुरों की कोकिला लता मंगेशकर ने अपने सुर से सजाया था. इस गाने पर एक महिला कथित तौर पर लखनऊ के अंबेडकर पार्क में रील बनाती दिख रही है. महिला पीली साड़ी पहने इस कदर रील बनाने में मशगूल है कि उसे अपने पीछे खड़ा पुलिस वाला भी नजर नहीं आ रहा है. डांस करते हुए महिला पुलिस वाले के पीछे पीछे भागती है लेकिन पुलिस वाला रील बनाने में बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नजर नहीं आ रहा है. रील में गाना बजाते हुए महिला डांस के साथ लिप्सिंग भी कर रही है, जैसे ही महिला कहती है कि जो समझी थी मैं थानेदार निकला.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बवाल के बाद हिंदू लड़के को कनाडा पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार, हैरान कर देगा जमीन पर पटकने का ये वीडियो
बचते हुए नजर आया पुलिस वाला
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस वाला भी महिला से बचते बचाते दिखाई दे रहा है और वहां से भागने की पूरी कोशिश करता है. लेकिन महिला भी रील बनाने के लिए एक दम ढीठ है और कैमरामैन के तो कहने ही क्या. महिला अपने कैमरा मैन को लेकर पुलिस वाले के पीछे पीछे जाती है, हालांकि तब तक पुलिस वाला वहां से निकल चुका होता है.
यह भी पढ़ें: गंगा नदी में डूबी 4 साल की बच्ची, मां बाप को नहीं लगी भनक, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
यूजर्स ने पुलिस वाले के लिए मजे
वीडियो को Vivek K. Tripathi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 लाख 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लग रहा है सस्पेंड करवा के ही मानेगी. एक और यूजर ने लिखा...दीवान जी को पता ही नहीं है कि पीठ पीछे क्या चल रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दीवान जी की लेकर मानेगी ये नौकरी.
यह भी पढ़ें: झेलम के युद्ध का ऐसा वर्णन नहीं देखा होगा, छात्र की कॉपी देख नहीं रुकेगी हंसी, देखें वायरल पोस्ट