Video: सड़क पर काले रंग का नूडल्स बेचती नजर आई महिला, यूजर्स ने लिए मजे
Viral Food: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को काले रंग का नूडल्स बनाते देखा जा रहा है. इस तरह के स्ट्रीट फूड को देख यूजर्स भड़क गए हैं.
![Video: सड़क पर काले रंग का नूडल्स बेचती नजर आई महिला, यूजर्स ने लिए मजे Woman seen making black colored noodles street food goes viral Video: सड़क पर काले रंग का नूडल्स बेचती नजर आई महिला, यूजर्स ने लिए मजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/66598d7ed910a6c27df2a4b1744164791676785420296212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Street Food: दुनियाभर में लोगों को कई देशों की सैर पर जाते देखा जाता है. इस दौरान कुछ खास जगहों पर वहां का स्ट्रीट फूड सबसे अलग होने के कारण लोगों को अपनी ओर खींचते देखा जाता है. दुनियाभर के देशों में कई तरह के स्ट्रीट फूड देखने को मिलते हैं. जिनमें सबसे ज्यादा हैरतअंगेज स्ट्रीट फूड चीन और थाईलैंड में देखे जाते हैं.
आमतौर पर थाईलैंड से लेकर वियतनाम और चीन में मिलने वाले स्ट्रीट फूड में नॉनवेज शामिल होते हैं. जिसमें लोगों को कई हैरतअंगेज कीड़े जैसे की कॉकरोच से लेकर रेशम के कीड़े और बिच्छू तक परोसे जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें थाईलैंड की एक अजीबोगरीब डिश को देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक महिला को काले रंग का नूडल्स बनाते देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
काले रंग का नूडल्स बना रही महिला
फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक महिला नूडल्स बनाते नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार यह थाईलैंड का स्ट्रीट फूड बताया जा रहा है. जिसमें एक महिला काले रंग के नूडल्स को बनाती नजर आ रही है. काला रंग होने के कारण नूडल्स को देख हर कोई दंग नजर आ रहा है. फिलहाल भारत में इस तरह से काले रंग के नूडल्स को देख यूजर्स भड़के दिख रहे हैं और उनका गूस्सा फूटते नजर आ रहा है.
वीडियो को मिले 6 मिलियन व्यूज
वीडियो को सोशल मीडिया पर आवर कलेक्शन नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. जो यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 6.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज और एक लाख 22 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख भारतीय यूजर्स इस पर हैरतअंगेज रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'ये तो बारिश में निकलने वाला कीड़े जैसा लग रहा है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा 'भाई ये नूडल्स नहीं है, ये तो प्लास्टिक का रबर खिला रहे हैं सबको. पेट में जा के बूमरैंग खेलेंगे.'
यह भी पढ़ेंः महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर किया 12 हजार रुपये का इलेक्ट्रिक टूथब्रश,
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)