Watch: सटीक निशाने के साथ गोबर के उपलों को दीवार पर फेंकती दिखी महिला, वीडियो वायरल
Trending News: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला को गोबर से बने उपलों को दीवार पर फेंक कर चिपकाते देखा जा रहा है.
![Watch: सटीक निशाने के साथ गोबर के उपलों को दीवार पर फेंकती दिखी महिला, वीडियो वायरल Woman seen throwing cow dung cakes on the wall with precise aim Watch: सटीक निशाने के साथ गोबर के उपलों को दीवार पर फेंकती दिखी महिला, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/6bb28f412636fbc3d9240d53001cfc4c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें टैलेंट कूट-कूटकर भरा हुआ देखा जा सकता है. ऐसे वीडियो को देख यूजर्स काफी रोमांचित भी होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में एक भारतीय महिला का अनोखा टैलेंट देखा जा रहा है.
अगर बात की जाए टैलेंट की तो भारतीय लोगों के अंदर किसी भी मुश्किल काम को आसानी से करने का अनोखा टैलेंट पाया जाता है. जिसके कारण कई बार भारतीय लोगों के हैरान कर देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर जलवा बिखेरते देखे जाते हैं. हाल ही में एक महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे किसी टैलेंटेड बॉस्केट बॉल प्लेयर की तरह गोबर से बने उपलों को दीवार पर उनकी सही जगह पर निशाना लगाते देखा जा रहा है.
Done it like a pro...😅😅 pic.twitter.com/l2aNWvmqwR
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 3, 2021
वायरल हो रही इस क्लिप को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. एक महिला अपने हाथों से एक बड़ी सी दीवार पर गोबर से बने उपलों को एक-एक कर सही जगह पर निशाना लगाकर फेंकते देखी जा रही है. जिसमें गोबर के उपले सही जगह पर जाकर चिकप जाते हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरान कर रही है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही दीपांशु काबरा ने कैप्शन में 'बिल्कुल परफेक्ट' लिखा है. वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रही है. खबर लिखे जाने तक 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: जिंदादिली की मिशाल है ये शख्स, हाथ न होने के बाद भी इसका करतब देख सैल्यूट करने लगेंगे आप
Watch: ट्रक पर लदे इन विशालकाय टायरों को देख लोग हुए हैरान, दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)