शैंपू समझ यमुना के खतरनाक झाग से सिर धोने लगी महिला, वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपना सिर दीवार पर पीटने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
Trending Video: दिल्ली दो वजहों से पूरी दुनिया में जानी जाती है. एक तो ये भारत की राजधानी है और दूसरी वजह ये कि यहां पर यमुना नदी का बहती है जिसकी हालत फिलहाल कुछ ठीक नहीं है. हाल ही में छठ जैसे महापर्व के दौरान भी कोर्ट ने यमुना के किसी भी घाट पर छठ मनाने से साफ इनकार कर दिया था और वजह थी इसमें मौजूद गंदगी और फोम यानी फैक्ट्रियों से अपशिष्ट के रूप में निकल रहा झाग. बावजूद इसके सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपना सिर दीवार पर पीटने के लिए मजबूर हो जाएंगे. जी हां, एक महिला अपने बालों को यमुना में बहते गंदे झाग से धोती हुई दिखाई दे रही है ये समझकर कि यह शैंपू है.
यमुना के जहरीले झाग से नहाने लगी महिलाएं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला यमुना नदी में स्नान के दौरान वहां बह रहे गंदे और केमिकल युक्त झाग को हाथ में लेकर उससे अपने सिर के बालों को धोते हुए दिखाई दे रही है. ये बगैर जानें कि जिस झाग से वो अपने बालों को धो रही है वो झाग उसके और उसके बालों के लिए बेहद खतरनाक है. गौर तलब है कि दिल्ली से सटी यमुना नदी में इन दिनों सफेद झाग का अंबार लगा हुआ है जो देखने में एक दम शैंपू जैसा लगता है और अक्सर लोग ज्ञान की कमी के चलते इसी से नहाते हुए अपने बालों और बदन को धो लेते हैं, जैसा कि वीडियो में महिला कर रही है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Viral Photo: EMI अभी बाकी है! सड़क पर खड़ी इस कार के पीछे लिखा मैसेज पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
बेहद खतरनाक है ये झाग
औद्योगिक अपशिष्ट और अनुपचारित सीवेज की वजह से बनने वाला ये झाग खतरनाक हेल्थ इश्यू पैदा करता है. इन खतरों के बावजूद, भक्तों ने प्रदूषित नदी में आनुष्ठानिक स्नान किया. दिल्ली हाईकोर्ट ने अत्यधिक प्रदूषण स्तर और सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए हाल ही में नदी तट पर छठ पूजा करने पर प्रतिबंध को बरकरार रखा है. अदालत ने इस प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका को भी खारिज कर दिया है, और कहा है कि कि यमुना की तत्काल सफाई संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें: रूस में मिली इंटरनेट की आजादी तो पॉर्न देखने लगे नॉर्थ कोरिया के सैनिक, अब लग गई है लत
आंटी ने आपदा को अवसर में बदला, बोले यूजर्स
वीडियो को thetrendingindian नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख 84 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणियां देकर जा चुके हैं. एक यूजर ने लिखा...कभी ये झाग से नहाते हैं तो कभी ये एसी वाटर पीते हैं. एक और यूजर ने लिखा...ये तो अपने अरविंद को अपने ही अंदाज में रोस्ट कर रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आपदा को अवसर में बदल दिया आंटी ने.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल