Trending News: महिला ने शख्स को व्हाट्सऐप पर भेजे ईशनिंदा से भरे मैसेज, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा
Viral News: पाकिस्तान में एक महिला को दोस्त को ईशनिंदा से भरे मैसेज भेजने पर कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है.
Blasphemy message leads a woman to death punishment: आपने ऐसी खबरें तो सुनी ही होंगी कि सोशल मीडिया पर किसी ने किसी विशेष धर्म के खिलाफ कुछ पोस्ट कर दिया या किसी विशेष संप्रदाय को लेकर कुछ गलत लिख दिया. लेकिन क्या आपको पता है कि इस तरह के मैसेज आपको मौत की सजा तक करवा सकते हैं. जी हां, ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान का सामने आया है जहां ईशनिंदा के एक मामले में महिला को फांसी की सजा सुनाई गई है.
हालांकि मामला 2020 का है लेकिन कोर्ट में फैसला होने के बाद मामला फिर से चर्चा में आ गया है. महिला पर व्हाट्सऐप पर पैंगबर मोहम्मद के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था.
ईशनिंदा के आरोप में महिला को मिली फांसी की सजा
यह घटना पाकिस्तान की है जहां एक महिला को पैंगबर मोहम्मद के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करने पर कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक- आरोपी महिला का नाम अनिका अतीक है और उस पर तीन आरोप सिद्ध पाए गए हैं. महिला ने पैंगबर मोहम्मद साहब की अवमानना, इस्लाम का अपमान और साइबर कानूनों का उल्लंघन किया है. जिसके बाद रावलपिंडी कोर्ट ने महिला को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने शिकायतकर्ता फारूक हसनात की शिकायत पर यह फैसला सुनाया है. अनिका और फारूक पहले दोस्त हुआ करते थे, लेकिन किसी बात पर उनका झगड़ा हो गया था.
यह भी पढ़ें: Trending News: तेज आवाज के कारण यूनिवर्सिटी ने महिला टीचर को निकाला, कोर्ट ने टीचर को 1 करोड़ देने का सुनाया फैसला
2020 के मामले में मिली सजा
महिला ने व्हाट्सऐप पर अपने दोस्त फारूक को गुस्से में ईशनिंदा से भरे मैसेज भेजे थे. फारूक ने महिला को मैसेज डिलीट करने और माफी मांगने को भी कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया. इसके बाद फारूक ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. हालांकि शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. बाद में यह मामला रावलपिंडी कोर्ट पहुंच गया और फिर कोर्ट ने महिला को मौत की सजा सुना दी.