Car Fire Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको लोग अक्सर तरह-तरह की हरकतें करते हुए दिख जाते हैं. किसके दिमाग में क्या चल रहा है. कहा नहीं जा सकता. कोई इंसान कब क्या कर दे. इस बात का अंदाजा लगाना जरा मुश्किल है. सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें एक महिला ने ऐसा कारनामा कर दिया है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. पेट्रोल पंप पर आमतौर पर  ज्वलनशील पदार्थ दूर रखने की सलाह दी जाती. लेकिन एक महिला पेट्रोल पंप पर ही खड़े होकर सिगरेट मांगने लगी. जब व्यक्ति ने मना कर दिया. तो महिला ने तगड़ा कांड कर दिया. जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


महिला ने कार को लगा दी आग


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला और एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. दूर से देखने पर दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही है समझ में नहीं आ रहा है. लेकिन बताया जा रहा है कि महिला उस व्यक्ति से सिगरेट मांग रही थी. लेकिन उस व्यक्ति ने महिला को सिगरेट देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर महिला का दिमाग घूम गया. और उसने आव देखा न ताव. पास ही में खड़ी उस शख्स की कार को उसने आग के हवाले कर दिया. थोड़ी देर में पूरी  गाड़ी में आग फैल गई. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 






लोग कह रहे हैं जेल भेजो


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @PicturesFoIder नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो कब तक 11 मिलियन के करीब देखा जा चुका है. इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' उसे सीधा जेल भेजो.' एक और यूजर ने लिखा है 'अगर मेरा नहीं हुआ तो तुम्हारा भी नहीं होगा.' जाहिर है, कुछ लोग  रिजेक्शन को बर्दाश्त नहीं कर सकते.' 


यह भी पढ़ें: 'ये लोग दुनिया खत्म करके मानेंगे'.... ओरियो बिस्किट के साथ टोमेटो केचप, अजीब फूड फ्यूजन देख लोगों का दिमाग भन्ना गया