1 मिनट में 500 ग्राम मोत्ज़ारेला चीज़ खाकर महिला ने बनाया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', सामने आई VIDEO
Viral Video: यह वर्ल्ड रिकॉर्ड यूरोपीय महिला लिआ शटकेवर ने बनाया है. उन्होंने सिर्फ एक मिनट में ही 500 ग्राम मोत्ज़ारेला चीज़ खा लिया, जो एक मुश्किल टास्क था.
![1 मिनट में 500 ग्राम मोत्ज़ारेला चीज़ खाकर महिला ने बनाया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', सामने आई VIDEO Woman Sets Guinness World Record Of Eating 500 Grams of Mozzarella Cheese In One Minute 1 मिनट में 500 ग्राम मोत्ज़ारेला चीज़ खाकर महिला ने बनाया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', सामने आई VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/b4718d64340e64472d4c161c28a5cd781694182568666635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guinness World Records: आजकल ज्यादातर फास्ट फूड में लोग चीज़ को शामिल करने लगे हैं. चाहे पिज्जा हो या सैंडविच या बर्गर अधिकतर फास्ट फूड में चीज़ को एड किया जाता है. लेकिन चूंकि ज्यादा चीज़ सेहत के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है. इसलिए लोग इसे सीमित मात्रा में ही खाना पसंद करते हैं. अगर सेहत को दरकिनार भी कर दिया जाए तो भी शायद ही कोई व्यक्ति ज्यादा चीज़ खा पाएगा. एक इंसान चीज़ का सेवन एक लिमिट तक ही कर सकता है. क्योंकि ज्यादा खाने से यह नुकसान कर सकता है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक लड़की ने एक मिनट में 500 ग्राम मोत्ज़ारेला चीज़ खाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
यह वर्ल्ड रिकॉर्ड यूरोपीय महिला लिआ शटकेवर ने बनाया है. उन्होंने सिर्फ एक मिनट में ही 500 ग्राम मोत्ज़ारेला चीज़ खा लिया, जो एक मुश्किल टास्क था. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी दंग रह गए हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि कोई इसका भी रिकॉर्ड बना सकता है.
बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लिआ शटकेवर एक टेबल पर बैठी हैं. टेबल पर एक प्लेट में मोत्ज़ारेला चीज़ के दो बड़े-बड़े टुकड़े रखे गए हैं. स्टार्ट बोले जाने पर लिआ ने तुरंत मोत्ज़ारेला चीज़ खाना शुरू कर दिया. उन्होंने पहले एक टुकड़ा उठाया और उसे निगलना शुरू किया. उसे निगलने के बाद लिआ ने दूसरा टुकड़ा उठाया और उसे दिए गए समय के अंदर खाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने भी अपने अपने रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने कहा, 'यह देखकर मुझे दो बार उल्टी आ गई.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'इस चैलेंज के बाद उसे अस्पताल जाना पड़ा होगा.'
ये भी पढ़ें: जान की परवाह नहीं! चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट कर रहा था शख्स, बीच रास्ते में ही हैंडल छोड़कर कूदा- VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)