Crocodile Attack Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो हमारे सामने आते रहते हैं. जिनमें से ज्यादातर रोमांच के साथ ही मनोरंजक कंटेंट से भरे होते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देखने के बाद यूजर्स के दिल दहलने के साथ ही उनके माथे पर पसीना आ गया है. वीडियो में एक खुंखार मगरमच्छ महिला पर हमला करते देखा जा रहा है. यहीं कारण है कि वीडियो लगातार तेजी से वायरल हो रहा है.
आमतौर पर मगरमच्छ पानी में रहने वाले सबसे खतरनाक जानवरों में से एक होते हैं, जो अपने शिकार को जबड़ों में फंसा कर पानी में डुबोकर मारने के बाद उनके शरीर को चीर फाड़कर खा जाते हैं. ऐसे में वीडियो में भी एक खुंखार मगरमच्छ को देखा जा रहा है. जो महिला पर हमला करते हुए दिख रहा है. इसी दौरान कुछ ऐसा हो जाता है कि खुन का प्यासा मगरमच्छ एकदम से शांत हो जाता है.
मगरमच्छ ने किया हमला
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर @EpicVideosOnly नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही बताया गया है कि फ्लोरिडा का है. जहां आमतौर पर विशालकाय अजगर और मगरमच्छों का काफी ज्यादा आतंक है. ऐसे में मगरमच्छ शिकार की तलाश में घर के बैक यार्ड में बह रही नदी के पास से निकल कर सामने आ जाता है और महिला पर हमला कर देता है.
वीडियो देख चकराया यूजर्स का दिमाग
इसके बाद महिला जोर-जोर से चिल्ला कर उसे वहां से हटने को कहती है. जिसके बाद महिला अपना हाथ आगे बढ़ाती है और खून के प्यासे मगरमच्छ को अचानक से शांत कर देती है. जिसे देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने हैरतअंगेज रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. वहीं एक यूजर ने फनी अंदाज में कमेंट कर लिखा 'वह स्त्री है जनाब, कुछ भी कर सकती है.'
यह भी पढ़ेंः Video: नदी पर एक ही जगह होती रही मूसलाधार बारिश, ऐसे लगा जैसे बादलों ने एक साथ पानी उड़ेल दिया