Bus Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें हंसाने वाले वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पाते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं जिनको देखने के बाद यूजर्स का हंसते-हंसते पेट दर्द होने लगता है. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं. जिसे देखने के बाद यूजर्स भी हैरत में पड़ गए हैं और अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पा रहे हैं.


दरअसल हम सभी ने शहरों से लेकर गांव तक में बसों को फर्राटा भरकर दौड़ते और रोजाना हजारों की तादाद में यात्रियों को उनकी मंजिल पर पहुंचाते देखा जाता है. बस में सफर करने के लिए यात्रियों के लिए सीट लगी होती हैं. जिनपर बैठकर वह यात्रा करते हैं. इसके अलावा बस के कंडक्टर और ड्राइवर के लिए भी सीट लगी होती हैं. सोचिए कैसा हो की कोई यात्री बस में सीट नहीं मिलने पर ड्राइवर की सीट पर बैठ जाए और उसे खाली ही नहीं करे तो कैसा होगा.






ड्राइवर सीट पर बैठ गई महिला यात्री


चौंकिए मत, हम आपसे मजाक नहीं कर रहे... ऐसा किसी मजाक में नहीं बल्कि राजस्थान में देखने को मिला है. जिसका वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने अपना माथा ही पकड़ लिया है. वहीं कुछ यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. जिसमें एक महिला को बस में सीट नहीं मिलने पर उसे ड्राइवर की सीट पर बैठे देखा गया.


वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी


वहीं जब ड्राइवर बस के पास आया और महिला को उसकी सीट पर बैठे देखा तो उसे हटने को कहा. इस पर महिला उस सीट को छोड़ने को तैयार ही नहीं हुई. वहीं बस में सवार महिला की सास भी ड्राइवर से भिड़ते नजर आई. महिला की सास ने ड्राइवर को यहां तक कह दिया कि अगर वह अच्छा खासा ड्राइवर है तो किसी भी सीट पर बैठ कर बस को चला सकता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर होने के साथ ही वायरल हो रही है. जिसे देख यूजर्स हंसने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं कई यूजर्स इसे लूप में देख रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः ये कैसी आशिकी! अपने फेवरेट जूतों से अलग नहीं होना चाहता था... तो पैर पर बनवा डाला उसका टैटू!