Watch: फ्लाइट में महिला ने सहयात्री को जड़ा थप्पड़, हुई गिरफ्तारी
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक महिला यात्री को अपने सहयात्री के साथ मारपीट करते देखा गया है. फिलहाल महिला की गिरफ्तारी हो गई है.
Trending News: आमतौर पर सड़क पर चलते हुए आपने एक-दूसरे से लड़ते हुए लोगों को देखा होगा. सड़क पर किसी दुर्घटना या फिर किसी बात को लेकर हुई बहस काफी बढ़ जाती है, जिसके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वहीं ऐसी ही लड़ाई अगर किसी फ्लाइट में देखने को मिले तो ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर कई दिनों तक सुर्खियां बटोरते देखे जा सकते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला यात्री को अपने सहयात्री के साथ बहस करते, लड़ते और उसके मुंह पर थूकते देखा गया. जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल महिला के मामले की जांच चल रही है. अगर उस पर जुर्म साबित होते हैं तो फिर उसे इसका काफी महंगा हर्जाना भरना पड़ सकता है.
Delta flight from Tampa to Atlanta got crazy‼️ pic.twitter.com/I9BZUKv3LB
— ATL Uncensored (@ATLUncensored) December 25, 2021
खबरों के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में टाम्पा से अटलांटा जाने वाली डेल्टा फ्लाइट में एक महिला को अपने सहयात्री पर हमला करते और थूकते देखा जा सकता है. जिसे बाद में एफबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब 51 वर्षीय पेट्रीसिया कॉर्नवाल बाथरूम से अपनी सीट पर वापस जा रही थीं. इस दौरान उन्होंने फ्लाइट में चल रही बैवरेज कार्ट को अपने रास्ते में देखा.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: तैराकी का मजा ले रहे शख्स पर मगरमच्छ ने किया हमला, वीडियो हुआ वायरल
जिसके बाद क्रू मेंबर ने उनसे साइड की सीट में शिफ्ट होने का निवेदन करते हुए कहा कि आप तब तक उस पर बैठ जाएं, जब तक की यह कार्ट आगे निकल जाए. जिसके बाद वहां पर बहस शुरू हो गई. वहीं उस बहस को रोकने के लिए पास ही बैठे एक शख्स ने खत्म करने की कोशिश की, जिस पर पेट्रीसिया कॉर्नवाल उस पर भड़क गई.
वायरल वीडियो में पेट्रीसिया कॉर्नवाल और यात्री के बीच काफी बढ़ गई. जिसके बाद पेट्रीसिया कॉर्नवाल ने यात्री पर थप्पड़ मारते हुए उसके चेहरे पर थूक दिया. वहीं मामले में जब फ्लाइट अटलांटा में उतरी तो पेट्रीसिया कॉर्नवाल को एफबीआई ने हिरासत में ले लिया. अगर पेट्रीसिया कॉर्नवाल को क्लास ए का दोषी पाया जाता है, तो उसे एक साल तक की जेल और 1,00,000 डॉलर तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: हेलमेट पहनकर रेस्टोरेंट में घुसा लुटेरा, स्टाफ ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल