Trending Video: फिल्म में तड़का तब लगता है जब उसमें ड्रामा, रोमांस और एक्शन होता है. लेकिन एक्शन जो है वो बगैर विलेन के अधूरा है. ऐसे में कई बार दर्शक विलेन को एक्टिंग करते देख उसपर आग बबूला हो जाते हैं. हाल ही में गुरुवार को हैदराबाद में एक अजीब घटना हुई जिसके बाद सारा सोशल मीडिया हैरान रह गया. यहां अपने फैंस को सरप्राइज देने पहुंचे एक्टर को एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिया क्योंकि इस एक्टर ने फिल्म में एक महिला के सिर पर पत्थर दे मारा था. इसके बाद महिला फिल्म खत्म होने के बाद दर्शकों का प्यार ले रहे एक्टर के पास आई और उन पर हमला कर दिया.
सरप्राइज देने थिएटर पहुंचे एक्टर को महिला ने जड़ा थप्पड़
घटना हैदराबाद की है, जहां रामस्वामी और दूसरे कलाकार थियेटर में फिल्म देख रहे दर्शकों को सरप्राइज देने पहुंचे थे. दरअसल, थियेटर में जो फिल्म लगाई उस फिल्म में एक्टर रामस्वामी लीड एक्ट्रेस को पत्थर मारकर उस पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस सीन से एक महिला खासी नाराज हो गई और उसने रामास्वामी को थप्पड़ जड़ दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म के कलाकार थियेटर में खड़े हुए दर्शकों का शुक्रिया कर रहे हैं, फिल्म खत्म होती है और दर्शकों की भीड़ से एक महिला दौड़ते हुए आती है और एक्टर रामास्वामी पर हमला कर देती है. इसके बाद एक्टर रामस्वामी भी हैरान रह जाते हैं.
यह भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर है या टॉर्चर सेंटर? NEET स्टूडेंट को डंडे से पीटता दिखा टीचर, वीडियो वायरल
तुमने हीरोइन को थप्पड़ क्यों मारा
दर्शकों से निकली महिला ने न केवल रामास्वामी को थप्पड़ मारा बल्कि उनका कॉलर पकड़ कर एक्टर के साथ धक्का मुक्की भी की. इसके अलावा हमला करते हुए महिला जोर जोर से चिल्लाते हुए ये भी कह रही थी कि तुमने हीरोइन को क्यों परेशान किया. इस पूरी घटना में रामस्वामी पूरी तरह से हैरान नजर आ रहे थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने पर काबू रखा और सब्र से काम लेते रहे. इसके बाद गार्ड और बाकी के लोगों ने महिला को शांत कराया जिसके बाद महिला को परिसर से बाहर निकाल दिया गया.
यह भी पढ़ें: चेक योर ऑरेंजेस... युवराज सिंह के एनजीओ ने ब्रेस्ट कैंसर पर बनाया ऐड, मच गया बवाल
यूजर्स ने बताया पब्लिक स्टंट
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 8 लाख बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जब तक सिनेमा है तब तक लोग पागल बनते रहेंगे. एक और यूजर ने लिखा...ये तो वायरल होने के लिए पब्लिक स्टंट है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आंटी ज्यादा इमोशनल हो गई.
यह भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारा नीचे, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे मजेदार कमेंट