Amazing Viral Video: अक्सर किसी मुश्किल काम को करने के लिए संसाधनों के अभाव में भारतीय लोगों को अपना दिमाग लगाते देखा जाता है. वह किसी भी मुश्किल काम को करने के लिए जुगाड़ लगाकर बड़ी ही आसानी से कर लेते हैं. ऐसा ही नजारा इन दिनों एक वीडियो में देखने को मिल रहा है. जिसमें एक विदेशी महिला को जुगाड़ का सहारा लेते देखा जा रहा है. फिलहाल वह इसमें फेल होते दिख रही है.
आमतौर पर बारिश होने के दौरान लोगों को रेनकोट और छाते का इस्तेमाल करते देखा जाता है. वहीं छाते के अभाव में या फिर अचानक हुई बारिश पर छाता साथ नहीं होने पर भारतीय लोगों को प्लास्टिक की पन्नी या फिर किसी दूसरी चीज से खुद को कवर कर बारिश से बचते देखा जाता है. हाल ही में वायरल हो रही एक वीडियो में हमें यहीं नजारा देखने को मिल रहा है.
भीगने से बचने का जुगाड़
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर लैड बाइबल नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक विदेशी महिला को किसी शॉपिंग कॉम्पलेक्स से बाहर आते देखा जा रहा है. इस दौरान बारिश होने पर छाता साथ नहीं होने पर महिला एक जुगाड़ लगाती है. वह प्लास्टिक के एक टब को सिर पर रख लेती है और उससे खुद को भीगने से बचाने की कोशिश करती है.
वीडियो को मिले 4 मिलियन व्यूज
फिलहाल महिला का जुगाड़ ज्यादा देर तक उसका साथ नहीं दे पाता है और वह कुछ ही दूर जाने के बाद फिसलन की वजह से खुद को नहीं संभाल पाती और गिर पड़ती है. जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 39 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: ट्रेक्टर चलाते नजर आए एमएस धोनी,