Snake Viral Video: दुनियाभर में लगातार तस्करी के मामले बढ़ते ही नजर आ रहे हैं. सोना-चांदी और नशीली दवाओं के बाद अब लोग कुछ दुर्लभ जीवों की भी तस्करी करते देखे जा रहे हैं. हाल ही में चेन्नई एयरपोर्ट से ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि मलेशिया से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची एक महिला यात्री के संदिग्ध पाए जाने पर उसके बैग की तलाशी ली गई, जिस दौरान उसमें से 22 जिंदा सांप मिले हैं.


दरअसल एक ओर जहां सांपों के जहरीले होने के कारण ज्यादातर लोग उनसे दूरी बनाकर रखते हैं. वहीं अपने खास जहर के ही कारण कई जगहों पर इनकी खरीद फरोख्त भी की जाती है. इसके साथ ही इन दिनों कुछ लोग पाइथन को पालतू जानवर की तरह पालते नजर आते हैं. फिलहाल बताया जा रहा है कि चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही महिला के सामान की जांच के दौरान कस्टम विभाग की टीम उस वक्त हैरान रह गई जब बैग की तलाशी लेते समय उसमें से सांप निकलने लगे.






प्लास्टिक कंटेनर में रख सांपों की तस्करी


जानकारी के अनुसार सभी सांप अलग-अलग प्रजाति के हैं, जिन्हें प्लास्टिक के अलग-अलग कंटेनरों में रखकर लाया गया था. कस्टम की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि महिला मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से 28 अप्रैल को फ्लाइट नंबर एके 13 से भारत के चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरी थी. सोशल मीडिया पर बैग से निकल रहे सांपों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए और यह तेजी से वायरल हो रहा है.


महिला हुई गिरफ्तार


समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर करने के साथ ही जानकारी दी है कि सीमा शुल्क अधिनियम 1962 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत बैग की जांच के दौरान मिले 22 जिंदा सांप के साथ एक गिरगिट को जब्त करते हुए कस्टम विभाग की टीम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान खींच रही है. वीडियो को देख यूजर्स के माथे से पसीने छूट गए हैं.


यह भी पढ़ेंः लड़की ने की शेरनी और भालू के साथ सेल्फी लेने की कोशिश, अचानक हुए हमले से मची चीख पुकार