आजकल कई लोग अपना लुक चेंज करने के लिए और अट्रैक्टिव दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेते हैं. कई लोगों का चेहरा कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अच्छा हो जाता है, तो कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें ये सर्जरी कराकर पछताना पड़ जाता है. कॉस्मेटिक सर्जरी भी हर किसी पर सूट नहीं करती. यह काफी महंगी भी पड़ती है, इसलिए कई लोग इसे कराने की सिर्फ सोच ही पाते हैं. मगर तब क्या हो, जब कोई फेसलिफ्ट कराने के लिए इस कदर पागल हो जाए कि अपना घर ही बेच डाले? यह बात आपको मजाक जरूर लग रही होगी, लेकिन अमेरिका की रहने वाली एक महिला ने ऐसा कर दिखाया है.
 
कैलिफोर्निया के लेक ताहो की रहने वाली इस महिला ने एरिजोना में स्थित अपने घर को सिर्फ कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के लिए बेच डाला. महिला की उम्र 50 साल है. महिला खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखना चाहती थी, इसलिए उसको फेसलिफ्ट कराने की सूझी. यह महिला एक ब्लॉगर है, जिसका नाम केली बेस्ली है. 50 साल की होने की वजह से बेस्ली का चेहरा ढलने लगा था. जिसको लेकर वह काफी चिंतित थीं. इस चिंता से मुक्त होने के लिए महिला ने फेसलिफ्ट कराने का फैसला किया. 


11.51 लाख में कराई सर्जरी


महिला ने अपना घर बेचा और 11.51 लाख रुपये खर्च कर फेसलिफ्ट कराया. बेस्ली ने बताया कि 48 साल की उम्र में ही उनका चेहरा काफी ढलने लगा था और मुरझाने लगा था. स्किन को हेल्दी रखने के लिए बेस्ली पिछले 15 सालों फिलर्स करा रही थीं. हालांकि इससे उनको कोई फायदा दिखाई नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने अपना घर बेचकर प्लास्टिक सर्जरी कराने की सोची. महिला ने अपने तीन बेडरूम वाले घर को तुरंत बेच दिया. 


अब वैन में रहने को मजबूर


बेस्ली ने प्लास्टिक सर्जरी के लिए कई सर्जन्स से बात की. कुछ प्लास्टिक सर्जनों ने 41 लाख तो कुछ ने 49 लाख खर्चा बताया. हालांकि मेक्सिको के तिजुआना में प्लास्टिक सर्जरी सिर्फ 11.51 लाख हो रही थी. इसलिए बेस्ली ने वहां जाकर अपनी प्लास्टिक सर्जरी कराई. सर्जरी कराने के बाद बेस्ली एक हफ्ते तक वहीं रहीं. फिर अमेरिका वापस आ गईं. बेस्ली अपने न्यू लुक से तो काफी खुश हैं, लेकिन उन्हें अब अपना घर बेचकर एक वैन में रहना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: सिर्फ कच्चा शाकाहारी फूड खाती थी ये महिला, हो गई मौत, जानें 'Vegan Raw Food Diet' क्या सच में फायदेमंद है?