बहुत पैसा है! कुत्ते के बर्थडे पर काटा 40 हजार का केक, लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट भी रखा, वायरल हो रही अमीरी
Viral News: बताया जा रहा है कि केवल 40 हजार का तो केक लाया गया, उसके ऊपर से और भी कई सारे इंतजाम किए गए, जिसके बाद कुत्ते की बर्थडे पार्टी वायरल हो गई.
दुनिया में तरह-तरह के लोग होते हैं, कोई इतना गरीब है कि सुबह खाना मिल जाए तो शाम के खाने का ठिकाना नहीं. तो कोई इतना अमीर है कि सोने के बर्तनों में खाना खा रहा है. अब जैसा पैसा, वैसा शौक. आपने कई लोगों को जानवर पालते और उनकी देखभाल करते देखा होगा. लेकिन यहां एक महिला ने तब हद कर दी, जब उसने अपने पालतू कुत्ते के बर्थडे पर लाखों रुपये खर्च कर दिए. बताया जा रहा है कि केवल 40 हजार का तो केक लाया गया, उसके ऊपर से और भी कई सारे इंतजाम किए गए, जिसके बाद कुत्ते की बर्थडे पार्टी वायरल हो गई.
कुत्ते के बर्थडे पर महिला ने फूंक डाले 5 लाख रुपये
सोशल मीडिया पर एक महिला का अपने कुत्ते को लेकर प्रेम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक महिला ने अपने कुत्ते का बर्थडे मनाने के लिए लाखों रुपये का खर्चा कर दिया. एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि महिला ने इस पार्टी पर 5 लाख रुपये फूंक डाले, जो कि एक मोटी रकम है. इस दौरान महिला ने कुत्ते के लिए 40 हजार रुपये का केक काटा और 300 लोगों के लिए लग्जरी खाने की दावत का इंतजाम किया. सोशल मीडिया पर जिसने भी इस पोस्ट को देखा, बस हैरान होकर दांतों तले उंगलियां चबाने लगा. इस दौरान महिला ने इस पार्टी के लिए इनविटेशन कार्ड तक छपवा डाले और डीजे नाइट का भी प्रबंध किया.
View this post on Instagram
कुत्ते के हर बर्थडे पर समाज सेवा करती है सपना
आपको बता दें कि महिला का नाम सपना है, जो कि झारखंड के जमशेदपुर से ताल्लुक रखती है. वो एक समाजसेविका हैं और कुत्तों से उन्हें खास लगाव है. उन्होंने अपने डॉगी के बर्थडे के जश्न के मौके पर जुगसलाई थाना क्षेत्र के अंत्योदय भवन परिसर के पास करीब दो लाख रुपये की लागत से 20 सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगवाई है. इतना ही नहीं, वो एक सिंगल मदर हैं और डॉगी को अपने बच्चे की तरह मानती है. सपना अपने डॉगी के हर बर्थडे पर इसी तरह समाज सेवा करती हैं.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान
यूजर्स ने दिए अलग अलग रिएक्शन
पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने तरह-तरह की बातें बनानी शुरु कर दी. कुछ ने इस दावत को कुत्ते के लिए प्यार भरा काम बताया तो कुछ ने इसे बेवकूफी और फिजूलखर्ची का नाम दिया. एक यूजर ने लिखा....इन पैसों से किसी गरीब का कर्ज उतार देती तो जिंदगी भर दुआएं मिलती. एक और यूजर ने लिखा....कुत्तों को भी इस तरह का प्यार पाने का अधिकार है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....किसी गरीब को रिक्शा दिला देती, ताकी वो कमाकर खा सकता था.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा