Video: कैब ड्राइवर का काला रंग देखकर लड़की को आया गुस्सा, आंखों पर पेपर स्प्रे से कर दिया हमला
Viral Video: उबर ड्राइवर पर मिर्च स्प्रे से हमला करने वाली महिला ने शनिवार को द पोस्ट से कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उस ड्राइवर का रंग काला था.
Trending News: रंग भेद को कोई किस तरह बढ़ावा दे सकता है. यह एक गंभीर विषय है जो समाज में नफरत के कारोबार को हवा दे रहा है. एक मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क से आया है, जहां एक महिला ने उबर ड्राइवर के मुंह पर केवल इसलिए पेपर स्प्रे छिड़क दिया क्योंकि वह अश्वेत था. घटना मंगलवार रात करीब 11:20 बजे न्यूयॉर्क ईस्ट की 65वीं स्ट्रीट के लेक्सिंगटन एवेन्यू पर हुई.
ड्राइवर के रंग को लेकर किया ऐसा
इस सप्ताह मिडटाउन में अपने उबर ड्राइवर पर मिर्च स्प्रे से हमला करने वाली महिला ने शनिवार को द पोस्ट से कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उस ड्राइवर का रंग भूरा था. वीडियो में जेनिफर गिलबॉल्ट और उसकी एक दोस्त उबर की पिछली सीट पर दिखाई दे रही है. गिलबॉल्ट ने जानबूझकर ड्राइवर पर मिर्च का स्प्रे छिड़का. उसकी सहेली चिल्लाती रही जेन जेन क्या बकवास है तुम क्या कर रही हो? ड्राइवर शोहेल महमूद ने घटना को याद करते हुए कहा कि उसकी सहेली के शोर मचाने पर जेनिफर बोली कि मैं यह सब इसलिए कर रही हूं क्योंकि यह काले रंग का है.
White female randomly assaults Uber driver by pepper spraying him at extremely close range. pic.twitter.com/qCRAnECqJK
— 🌎 Kev_Almighty 🌎 (@BigYash_609) August 3, 2024
चिल्लाती रही दोस्त, स्प्रे करती रही महिला
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अलग अलग वीडियो पर देखा गया है कि 23 साल की जेनिफर गिलबॉल्ट रात करीब 11:20 मिनट पर लेक्सिंगटन एवेन्यू और ईस्ट 66वीं स्ट्रीट पर एक अन्य महिला के साथ पीछे की सीट पर बैठी थी, तभी उसने अचानक 45 वर्षीय ड्राइवर की आंखों में जहरीला पदार्थ छिड़क दिया. ड्राइवर के भाग जाने के बाद गिलबॉल्ट के दोस्त को चिल्लाते हुए सुना गया, "तुमने क्या किया?" अधिकारियों के अनुसार, ड्राइवर ने आंखों में तकलीफ के कारण चिकित्सा सहायता लेने से मना कर दिया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिलबॉल्ट को बुधवार को करीब 12:45 बजे गिरफ्तार किया गया और उन पर थर्ड-डिग्री हमले का आरोप लगाया गया, जो एक दुष्कर्म है। उन्हें डेस्क अपीयरेंस टिकट दिया गया और उन्हें रिहा कर दिया गया, अगले दिन कोर्ट में पेश होने का कार्यक्रम तय किया गया
ड्राइवर ने क्या कहा
महमूद ने कहा कि उसने महिलाओं को मिडटाउन से उठाया था तथा हमले से पहले उनसे बात नहीं की थी. "वे एक दूसरे से बात कर रही थीं," "मैं उनसे बात भी नहीं कर रहा था, मेरा काम उनके लिए गाड़ी चलाना है. मैं सीधे सेंट्रल पार्क ट्रैवर्स से नीचे 65वें और लेक्सिंगटन की ओर जाने लगा. अचानक, इस लड़की ने बिना किसी कारण के मुझ पर मिर्च स्प्रे छिड़क दिया."
भड़के यूजर्स
वीडियो को @BigYash_609 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस लड़की की दिमागी हालत ठीक नहीं है, इसे अस्पताल ले जाओ फिर जेल में डालो. एक और यूजर ने लिखा...नफरत किस कदर पैर पसार रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सही चीज का गलत फायदा उठाना कोई इस महिला से सीखे.
यह भी पढ़ें: Video: विदेशी महिला को पुरानी दिल्ली में रिक्शा करना पड़ा भारी, दो किमी के मांग लिए 6 हजार रुपये